नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन की शुरूआत मामूली बढ़त के साथ हुई है। बताया जा रहा है कि सेंसक्स आज सपाट खुला है। वहीं निफ्टी 21400 पर बरकरार है।
बता दें कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 71,569 के उच्चतम स्तर को छू गया, लेकिन जल्द ही 71,304 के निचले स्तर तक फिसल गया। फिलहाल सेंसेक्स 50 अंक ऊपर 71,370 के आसपास देखा गया। वहीं, निफ्टी 21,400 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।