Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

Gold-Silver Rate Today: सोने-चांदी के रेटों में आई तेजी, सोना पहुंचा 62 हजार के पार, चांदी ने ​भी दिखाए तेवर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज सोने चांदी के रेटों में तेजी देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि, दोनों के वायदा भाव आज बढ़त के साथ खुले हैं। जिसमें सोने का भाव 62,500 हो गया है। वहीं, चांदी का वायदा भाव 75,000 पहुंच गया है।

37 14

सोने के रेट हुए महंगे

39 14

सोने के भाव आज बढ़त के साथ खुले हैं। एमसीएक्स यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 57 रुपये की तेजी के साथ 62,533 रुपये के भाव पर खुला। इस समय इसने 62,543 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 62,520 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस महीने सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।

चांदी की चमक वापस लौटी

38 11

चांदी के भाव भी आज तेजी के साथ खुले हैं। एमसीएक्स के अनुसार,चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 127 रुपये की तेजी के साथ 74,951 रुपये के भाव पर खुला। इस समय इसने 75,040 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 74,951 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस महीने चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: नमो भारत स्टेशन पर खुला को-वर्किंग स्पेस

जनवाणी संवाददाता|मेरठ: गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर एक अत्याधुनिक...

Meerut News: भाजपा नेताओं ने कहा-सीजफायर राष्ट्र हित में लिया गया निर्णय

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: सीमा पर सीज फायर को भाजपाइयों...
spot_imgspot_img