Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
Homeधर्म ज्योतिषरविवार के दिन इन तीन उपाय को करने से रातों-रात चमक उठेगी...

रविवार के दिन इन तीन उपाय को करने से रातों-रात चमक उठेगी किस्मत…

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को अर्पित होता है और दिन के अनुसार ही उस भगवान की विधि-विधान से पूजा करने की मान्यता है। सप्ताह में एक दिन रविवार का होता है, इस दिन कुछ कार्य को करने से बिगड़ें काम बनने लगते है।

29 17

मान्यताओं के अनुसार, रविवार के दिन घी का दीपक जलाना, झाडू खरीदना आदि शुभ माना जाता है। तो आइये बताते हैं ऐसे ही कुछ उपाय जिसे करने से धन धान्य की कोई कमी नहीं होगी।

पहला उपाय

30 16

ऐसा कहा जाता है कि अगर आपको पैसों से जुड़ी परेशानी हो रही है और आप पर कर्ज है तो आपको रविवार के दिन घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर घी का दीपक जलाना चाहिए। इस उपाय से सूर्य देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

दूसरा उपाय

31 18

रविवार की रात को सोते समय एक गिलास दूध अपने सिरहाने रखकर सोना और फिर अगले दिन सुबह उठकर उस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डालें। इस उपाय को करने से अत्यंत लाभ मिलता है और कोई भी व्यक्ति धन और ऐश्वर्य प्राप्त कर सकता है।

तीसरा उपाय

32 16

अगर आप जल्द से जल्द अपना भाग्य चमकाना चाहते हैं तो रविवार के दिन तीन झाडू खरीद कर सोमवार को अपने नजदीकी किसी मंदिर में दान कर दें। इस उपाय को करने से आपको काफी फायदा मिलेगा और सूर्यदेव के साथ साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments