Sunday, March 16, 2025
- Advertisement -

Garuda Purana: गरूड़ पुराण के इन खास उपायों को कर हो सकता है आपकी समस्या का समाधान, बस करें ये काम

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सनातन धर्म में कई ग्रंथ और पुराण ऐसे जिनका संबंध सीधा हमारे व्यवहारिक जीवन से होता हे। कहा जाता है कि, यह हमारे सोलह संस्कारों का हिस्सा है जिनका पाठ बहुत जरूरी होता है। ऐसे ही पुराणों में से एक है गरूड़ पुराण। दरअसल, जब किसी की मृत्यु होती है तो इस पुराण का पाठ सभी परिवार के लोगों को सुनाया जाता है, जिससे घर की शुद्धि होती है।

हिंदू धर्म के अनुसार, गरूण पुराण 18 महापुराणों में से एक है। यह जीवन के विभिन्न पहलुओं पर भी मार्गदर्शन देता है जिससे धन समृद्धि भी शामिल है। ऐसे में यदि आपके घर में पैसों की बरकत नहीं है, तो आप गरूड़ पुराण में बताए गए कुछ खास उपायों को अपना घर अपनी परेशानियों का समाधान कर सकते हैं।

दान-पुण्य करें

गरूड़ पुराण में दान-पुण्य को बहुत महत्व दिया गया है। यदि आप नियमित रूप से दान-पुण्य करते हैं, तो आपके घर में धन-धान्य की वृद्धि होगी।

तुलसी पौधा

तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है। तुलसी के पौधे की पूजा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। यदि आप अपने घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं और उसकी नियमित रूप से पूजा करते हैं, तो आपके घर में धन-समृद्धि की बरकत होगी।

करें पाठ

गरूड़ पुराण का पाठ करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। यदि आप नियमित रूप से गरूड़ पुराण का पाठ करते हैं, तो आपके घर में धन-समृद्धि की बरकत होगी।

गाय की सेवा

गरूड़ पुराण में गाय को पवित्र माना गया है। गाय की सेवा करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। यदि आप नियमित रूप से गाय को भोजन और पानी देते हैं, तो आपके घर में धन-समृद्धि की बरकत होगी।

दीपदान

दीपदान करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। यदि आप नियमित रूप से दीपदान करते हैं, तो आपके घर में धन-समृद्धि की बरकत होगी।

गरूड़ स्तोत्र

गरूड़ स्तोत्र का पाठ करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। यदि आप नियमित रूप से गरूड़ स्तोत्र का पाठ करते हैं, तो आपके घर में धन-समृद्धि की बरकत होगी।

इन उपायों का करें पालन

  • गरूड़ पुराण में धन-समृद्धि के लिए कई अन्य उपाय भी बताए गए हैं। यदि आप इन उपायों का पालन करते हैं, तो आपके घर में धन-समृद्धि की बरकत होगी।
  • उपायों को करते समय आपको पवित्र और साफ मन से काम करना चाहिए।
  • यदि आप इन उपायों को करते समय कोई गलती करते हैं, तो इसका असर आपके घर में नकारात्मक रूप से पड़ सकता है।
  • इन उपायों को करने से आपको तुरंत परिणाम नहीं मिल सकता है।
  • आपको धैर्य रखना होगा और नियमित रूप से इन उपायों का पालन करना होगा।
  • गरूड़ पुराण में बताए गए उपायों को अपनाकर आप अपने घर में धन-समृद्धि की बरकत ला सकते हैं।

गरूड़ पुराण कथा

गरूड़ पुराण की कथा के अनुसार एक ऋषि के श्राप के कारण राजा परीक्षित को तक्षक नाग ने काट लिया था और रास्ते में उन्हें कश्यप ऋषि मिले। तक्षक नाग ने अपना भेष बदलकर ब्राह्मण वेशधारी ऋषि से पूछा कि वे इतने अधीरता से कहां जा रहे हैं? ऋषि ने बताया कि तक्षक नाग महाराज परीक्षित को कुचलने जा रहे हैं और उनके जहर के प्रभाव को दूर करके उन्हें फिर से जीवन देंगे।

यह सुनकर तक्षक ने अपना परिचय दिया और वापस लौटने को कहा। तक्षक ने कश्यप जी से कहा कि मेरे विष के प्रभाव से आज तक कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बच पाया है। तब कश्यप ने कहा कि वह अपने मंत्रों की शक्ति से राजा परीक्षित के विषैले प्रभाव को दूर कर देंगे। इस पर तक्षक ने कहा कि यदि ऐसी बात है तो तुम्हें इस वृक्ष को हरा-भरा कर देना चाहिए।

जब तक्षक ने वृक्ष को जलाकर भस्म कर दिया तो कश्यप ने वृक्ष की राख पर अपना मंत्र जलाया और देखते ही देखते उस राख में से नई कोंपलें फूट पड़ीं और देखते ही देखते वृक्ष फिर से हरा-भरा हो गया।

ऋषि कश्यप के इस चमत्कार से आश्चर्यचकित तक्षक ने पूछा कि वह किस कारण से राजा का भला करना चाहता है? साधु ने कहा कि उसे वहां से बड़ी मात्रा में धन मिलेगा। तक्षक ने एक उपाय निकाला और उसे उसकी आशा से अधिक धन देकर वापस भेज दिया। गरुड़ पुराण के अनुसार गरुड़ पुराण सुनने के बाद कश्यप ऋषि का यह प्रभाव और शक्ति बढ़ गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: कांस्टेबल की मिनी ट्रैक्टर की टक्कर लगने से मौत

सहारनपुर में तैनात छपरौली का सिपाही कुंभ की...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here