जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: गाजीपुर जिले की युवती ने नौकरी के बहाने बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को विभूतिखंड थाने में केस दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड राम सिंह के मुताबिक, गाजीपुर के राजदेपुर के राजेश ने अपने गांव की ही 27 साल की युवती को नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था।
इसके बाद मकान में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया था। विरोध पर पिटाई कर युवती के पर्स से 20 हजार रुपये भी निकाल लिए थे।
किसी तरह विभूतिखंड थाने पहुंची युवती ने राजेश पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, राजेश कुमार को रविवार सुबह पूर्वांचल अपार्टमेंट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने लूट की बात से इनकार किया है।