Tuesday, January 7, 2025
- Advertisement -

होम आइसोलेट मरीजों से फोन कर प्रतिदिन लें फीडबैक

  • डीएम ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने शुक्रवार की देर रात को कलक्ट्रेट में बने एकीकृत कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर तथा इमरजेंसी आपरेशन सेंटर का निरीक्षण किया।

उन्होंने कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल अधिकारियों को देने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जनपद में कोरोना पॉजिटिव जो होम आइसोलेट हैं ऐसे पॉजिटिव व्यक्तियों से प्रतिदिन फोन कर फीडबैक लिया जाए।

जिसमें उनके स्वास्थ्य, उन्हें मेडिसन मिला या नहीं ऐसी सभी सूचनाएं सीएमओ ऑफिस को तत्काल सूचित करें। कमांड सेंटर में होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित व्यक्तियों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने वाली टीम से संक्रमित व्यक्तियों से संपर्क के बारे में जानकारी लें।

उन्होंने कहा कि होम आइसोलेट व्यक्ति आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग करें और अपने स्वास्थ्य की जांच नियमित रूप से करते रहें। ध्यान रखें कि उनके परिवार में किसी भी प्रकार के लक्षण तो नहीं है और होम आइसोलेट से बाहर तो नहीं निकल रहे हैं। निगरानी समितियों से भी फीडबैक लिया जाए कि उनके क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव होम आइसोलेट से बाहर तो नहीं निकल रहे हैं।

निगरानी समितियों के क्षेत्रों में अगर कोई नया केस या अन्य कोई सूचना प्राप्त होती है तो कोविड-सेंटर पर या सीएमओ ऑफिस पर तत्काल सूचना दें। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति कोविड सेंटर झिंझाना भर्ती है ऐसे सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य संबंधित स्वास्थ्य व साफ सफाई तथा शौचालय की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों से यह भी फीडबैक लिया जाए कि डाक्टर समय से हॉस्पिटल में आते हैं या नहीं। मरीजों को खाना पानी समय से उपलब्ध कराया जा रहा है या नहीं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘लाल आतंक’ के अंतिम गिनती शुरू, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने तयकर दी डेडलाइन

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और...

बुद्धि और मन की जंग

चंद्र प्रभा सूद मन और बुद्धि जब किसी विषय पर...

अद्भुत है गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना साहिब का गुरुद्वारा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती डॉ.श्रीगोपालनारसन एडवोकेट बिहार की राजधानी पटना के...
spot_imgspot_img