Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआए थे मर्डर करने, चूक गया तमंचा

आए थे मर्डर करने, चूक गया तमंचा

- Advertisement -
  • इंचौली में चार हमलवारों ने झोंके अंधाधुंध फायर, बाल-बाल बचे फैक्ट्री मालिक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: इंचौली थाना क्षेत्र में फैक्ट्री मालिक का मर्डर करने के इरादे से पहुंचे बदमाशों का एन मौके पर तमंचा चूक गया और लेने के देने पड़ गए। हालांकि इससे पहले वो अंधाधुंध फायरिंग कर चुके थे। सिर पर मौत मंडराते देख कर मरता क्या न करता की तर्ज पर फैक्ट्री मालिक ने हिम्मत से काम लिया और सामने तमंचा थामे खडेÞ ललकार रहे बदमाशों पर अपने शोरूम का सामान उठाकर फेंकना शुरू कर दिया। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त एक और शख्स वहां मौजूद था।

11 3

हमलावर हाथों में तमंचे थामे आ रहे थे पैदल

शनिवार भरी दोपहरी में इंचौली थाना से चंद कदम की दूरी पर जमील अहमद का शोरूम है। उनकी एल्यूमिनियम की फैक्ट्री है। तीन बदमाश जिनके मुंह पर कपड़ा बंधा था देखने में दुबले पतले नजर आते थे, पैदल आते दिखाई दिए। इनके हाथों में लोडेड तमंचे या फिर पिस्टलनुमा हथियार थे। एक बदमाश ने लोहे की स्टिक भी थाम रखी थी। शीशे के शोरूम के भीतर एक अन्य शख्स के साथ जमील अहमद बैठे हुए थे।

13 5

तमंचा थाने बदमाश एक-दूसरे को आगे करते हुए भीतर शोरूम में आ घुसे। आते ही उन्होंने जमील पर तमंचा तानकर फायर झोंका, लेकिन ऐन मौके पर तमंचा धोखा दे गया। हालांकि दूसरे बदमाश ने फायर किया, लेकिन तब तक जमील को खुद को बचाने का मौका मिल गया। तमंचे का फायर मिस होने की वजह से बदमाश घबरा गया और बाहर की ओर दौड़ा। जो शख्स बैठा हुआ था। जमील ने उसकी आड़ लेकर बदमाशों ने भिड़ने की ठान ली। हालांकि यह जोखिम भरा था, लेकिन जब मौत सिर पर मंडरा रही हो तो फिर मरने से पहले बंदा कुछ भी करेगा वाली स्टाइल में जमील ने आसपास रखा सामान उठाकर बदमाशों पर फेंकना शुरू कर दिया।

जमील को हमलावर देख बदमाश डर गए। जो भी हाथ में आया जमील ने बाहर फेंकना शुरू कर दिया। वहां फर्नीचर ही था। यहां तक कि उसने अपना सोफा तक बदमाशों पर फेंकने का प्रयास किया। तब तक बदमाशों को देखकर लगा कि उनके हौंसले भी पस्त हो गए हैं। पकडेÞ जाने या फिर घिर जाने के डर से वो वहां से भागने लगे। उन्हें भागता देखकर थोड़ी हिम्मत कर जमील बाहर सड़क पर आ गया। तब तक बदमाश वहां से गायब हो चुके थे। दरअसल, यह सब हुआ हिम्मत दिखाने से हालांकि हिम्मत दिखाने के चक्कर में जमील ने जो शख्स उसके पास बैठा था, उसको आगे कर लिया और खुद उसके पीछे से रहकर बदमाशों को ललकार रहा था।

14 3

दो बाइक पांच बदमाश

हत्या के इरादे से पहुंचे तीनों बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए थे। जिन दो बाइकों पर सवार होकर वो आए थे, वो काफी पीछे ही रुक गई थीं। मकसद में नाकाम होकर भाग रहे बदमाश तेजी से बाइकों की ओर लपके और वहां से आनन-फानन में गायब हो गए। इस घटना से जहां इलाके में दहशत है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस को लेकर भारी नाराजगी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments