Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपल्हैड़ा चौराहे पर कैंटर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला

पल्हैड़ा चौराहे पर कैंटर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला

- Advertisement -
  • दोनों ने मौके पर तोड़ा दम परिजनों में मचा कोहराम पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: पल्हैड़ा गांव के सामने मंगलवार दोपहर ड्यूटी से लौट रहे एक पिता-पुत्र की बाइक में टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण पिता-पुत्र नीचे गिर गए और पहिये के नीचे आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में हाहाकार मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की शिनाख्त कर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सकौती क्षेत्र के मदारीपुर गांव निवासी मनोज व उसका बेटा नितिन मोदीपुरम स्थित कॉन्टिनेंटल में वेल्डर का कार्य करते थे। बताया गया है कि मंगलवार दोपहर दोनों ड्यूूटी के बाद बाइक से घर लौट रहे थे।

इस दौरान जैसे ही वह पल्हैड़ा गांव के सामने पहुंचे पीछे से आ रहे एक टैंकर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद मनोज व नितिन नीचे गिर गए और टैंकर के पहिये के नीचे आ गए।

18 9

तेजी से जा रहा टैंकर उनके ऊपर से गुजर गया, जिस कारण पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। हाइवे पर हादसा देख वहां मौजूद लोगों की चीख निकल गई।

घटना के बाद टैंकर चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शवों की शिनाख्त कराने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

थाना प्रभारी पल्लवपुरम दिग्विजयनाथ शाही ने बताया कि कैंटर की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत हो गई। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

गांव में नहीं जले चूल्हे

मनोज के दो बेटे बड़ा बेटा नितिन और छोटा बेटा कार्तिक 10 साल का है। नितिन की मनोज के साथ मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उनके दो बेटी तनु और अनू है।

पत्नी ओमवती गृहिणी है। परिवार के लोगों को जब इस घटना का पता चला तो उनमें कोहराम मच गया। मदारीपुर गांव में भी शौक छा गया। लोगों ने चूल्हे तक नहीं जलाए।

आखिर कैसे होगा परिवार का पालन-पोषण

परिवार का पालन-पोषण मनोज और उसका बेटा नितिन वेल्डिंग का कार्य कर रहे थे, लेकिन उनकी मौत होने के बाद अब परिवार पर भी संकट के बादल मंडरा गए हैं। जिसके चलते परिवार का पालन-पोषण कैसे होगा। ये भी एक चिंता का सबब बन गए। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही दयनीय थी, अब दर्दनाक हादसे ने परिवार को तोड़कर रख दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments