- औघड़नाथ मंदिर और गांधी पार्क को नगर निगम को सौंपने का आग्रह
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने बुधवार को छावनी परिषद कार्यालय में मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन से मुलाकात की। उन्होंने कैंट क्षेत्र की अनेक समस्याओं को रखा और निराकरण का आग्रह किया। उन्होंने सीईओ से कैंट क्षेत्र को नगर निगम में शामिल करने की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने औघड़नाथ मंदिर समेत अनेक मंदिरों, खेल के मैदान व गांधी पार्क को भी नगर निगम को सौंपने का आग्रह किया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने छावनी परिषद के नए सीईओ जाकिर हुसैन से उनके कार्यालय में भेंट की।
कैंट क्षेत्र में अनेक नालों की सफाई न होने की बात कही। उन्होंने कहा कि बरसात शुरू हो गई है, ऐसे में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ेगा। उन्होंने लालकुर्ती, सदर, रजबन आदि कई क्षेत्रों में कूड़े की समस्या से भी अवगत कराया। कहा कि कूड़ा पूरी तरह नहीं उठाया जा रहा। सीईओ ने बताया कि उन्होंने आज ही सफाई सुपरवाइजरों की बैठक ली है, जिसमें उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। नालों की सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। इसमें और तेजी लाई जाएगी। कैंट विधायक ने कैंट की संपत्ति को नगर निगम को सौंपने के मामले की जानकारी ली।
सीईओ ने बताया कि रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में बंगला एरिया को शामिल कर संशोधित रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट तैयार की जा रही है। एक दो दिन में रिपोर्ट भेज दी जाएगी। कैंट विधायक ने औघड़नाथ मंदिर, डोगरा मंदिर व कई अन्य प्राचीन मंदिर, गांधी बाग, जमनिया बाग, गोल्डन रैम पार्क, रजबन व तोपखाने के खेल के मैदान को भी नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने का आग्रह किया। सीईओ ने कहा कि अभी तो रक्षा मंत्रालय ने जिस तरह रिपोर्ट मांगी है, वैसी ही रिपोर्ट भेजी जाएगी। आगे रक्षा मंत्रालय जो आदेश मिलेगा, उस पर अमल किया जाएगा। इस मौके पर छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य डा. सतीश चंद शर्मा भी मौजूद रहे।
सुपरवाइजर सफाईकर्मियों पर रखें निगरानी: सीईओ
छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन ने बुधवार को सफाई सुपरवाइजरों की बैठक ली। उन्होंने सुपरवाइजरों को बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे द्वारा क्षेत्र में गंदगी को लेकर नाराजगी जताने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश से अवगत कराया गया। सीईओ ने सुपरवाइजरों को सफाईकर्मियों पर ड्यूटी के दौरान नजर रखने और फील्ड में रहकर सफाई कराने के निर्देश दिए। छावनी परिषद कार्यालय के सभागार में हुई बैठक में सीईओ ने अवगत कराया कि सब ऐरिया कमांडर द्वारा सफाईकर्मियों की ड्यूटी को चेक करने के आदेश दिए हैं।
बायोमैट्रिक हाजिरी के बाद भी यह देखा जाए कि वह सफाई कर रहे हैं या नहीं। ऐसा तो नहीं कि वह हाजरी लगाकर चले जाते हैं। सीईओ ने कहा कि अनेक स्थानों से शिकायतें मिल रही हैं कि कूड़ा उठाया नहीं जा रहा। अब बरसात का मौसम शुरू हो गया है। गंदगी के कारण क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा खड़ा हो गया है। ऐसे में और अधिक मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने की जरूरत है। उन्होंने सेनेटरी सुप्रीटेंडेंट वीके त्यागी को दिन में कई क्षेत्रों का भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कूड़ा उठाने वाले ट्रीपरों को ठीक कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में सभी 17 सफाई सुपरवाइजर मौजूद रहे हैं।