Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliजनपद के न्यायालयों में शत प्रतिशत मुकदमों का निस्तारण

जनपद के न्यायालयों में शत प्रतिशत मुकदमों का निस्तारण

- Advertisement -
  • लोक अदालत में जिले के न्यायालयों में पेश हुए थे 241 मुकदमे

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिले के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। जिले के न्यायालयों में 241 मुकदमों में से 241 का निस्तारण किया गया। विभिन्न न्यायालयों में राजस्व संहिता के 41, स्टांप के 03, फौजदारी के 169 तथा अन्य भाग 28 मुकदमों का निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत लंबित वादों का निस्तारण किया गया। इसके तहत न्यायालय जिलाधिकारी की अदालत में प्रस्तुत सभी 10 वाद निस्तारित किये गए। अपर जिलाधिकारी की अदालत में 15 में से 15 वाद निस्तारित हुए।

उपजिलाधिकारी शामली के यहां सभी 76 में से 76 वाद निस्तारित हुए। उप जिलाधिकारी कैराना 52 में से 52 वाद निस्तारित हुए।उप जिलाधिकारी ऊन के यहां 45 में से 45 वाद निस्तारित हुए। तहसीलदार शामली के यहां प्रस्तुत 06 में से 06 वाद निस्तारित हुए। तहसीलदार कैराना के 05 में से 05 वाद निस्तारित। तहसीलदार ऊन के 06 में से 06 वाद निस्तारित हुए।

नायब तहसीलदार शामली के 02 में से 02 वाद निस्तारित हुए। नायब तहसीलदार कैराना के यहां कोई भी वाद प्रस्तुत नहीं हुआ। नायब तहसीलदार ऊन के 04 में से 04 वाद निस्तारित हुए। नायब तहसीलदार थाना भवन के 02 में से 02 वाद निस्तारित हुए। नायब तहसीलदार लिसाड़ के 05 में से 05 वाद निस्तारित हुए। तहसीलदार न्यायिक शामली के 02 में से 02 वाद निस्तारित हुए। राष्ट्रीय लोक अदालत में विभागों में लंबित प्रत्यावेदन का निस्तारण किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments