Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutअभिषेक के घर को सीबीआई टीम ने फिर खंगाला

अभिषेक के घर को सीबीआई टीम ने फिर खंगाला

- Advertisement -
  • दो घंटे रही कैंट बोर्ड के सेनेट्री इंस्पेक्टर के घर सीबीआई टीम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कैंट बोर्ड के सेनेट्री इंस्पेक्टर अभिषेक गंगवार के लालकुर्ती स्थित आवास पर शुक्रवार को सीबीआई टीम ने छापा मारा। टीम में चार सदस्य मौजूद थे। करीब दो घंटे सीबीआई की टीम सेनेट्री इंस्पेक्टर के घर में मौजूद रही। इसके बाद ही टीम छानबीन कर वापस लौट गई। दरअसल, सेनेट्री इंस्पेक्टर अभिषेक गंगवार सीबीआई के छापे की घटना के बाद से ही भूमिगत चल रहे हैं। सीबीआई उसके आगरा स्थित पैतृक गांव भी पहुंची थी, वहां भी वह नहीं मिला था।

06 10

सीबीआई टीम ने 16 नवंबर को कैंट बोर्ड में छापेमारी की थी। यहां से सीबीआई ने 25 हजार रुपये नकदी के साथ सेनेट्री इंस्पेक्टर योगेश यादव को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई ने ये कार्रवाई वरुण अग्रवाल की शिकायत पर की थी। अवैध निर्माण के बदले में सेनेट्री इंस्पेक्टर घूस की मांग कर रहे थे। इसी के आधार पर सीबीआई ने छापेमारी की थी। उसी केस में दूसरे सेनेट्री इंस्पेक्टर अभिषेक गंगवार फरार हो गए थे, जिस पर सीबीआई द्वारा कैंट बोर्ड कालोनी स्थित उनके निवास पर सील लगा दी गयी थी।

शुक्रवार को फिर से सीबीआई टीम अभिषेक गंगवार के घर पहुंची और छानबीन की। उक्त मामले में योगेश यादव फिलहाल जेल में हैं और अभिषेक भूमिगत चल रहा हैं। भ्रष्टाचार के इस मामले में सीईओ ज्योति कुमार दोनों ही सफाई निरीक्षकों को निलंबित कर चुके हैं। सीबीआई की टीम जैसे ही छानबीन करने लालकुर्ती स्थित कैंट बोर्ड कालोनी में पहुंची तो अचानक गली सुनसान हो गयी। जो लोग सड़क पर घूम रहे थे या फिर घरों के बाहर बैठे थे, वो सभी अपने घरों में चले गए। करीब दो घंटे सीबीआई की टीम अभिषेक गंगवार के मकान में रही। फिर से मकान को सील किया और वापस लौट गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments