Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसीसीएसयू ने कैंसिल की पहली मेरिट

सीसीएसयू ने कैंसिल की पहली मेरिट

- Advertisement -
  • अब 6 को जारी होगी संशोधित मेरिट लिस्ट
  • 7 अक्टूबर से शुरु हो सकेेंगे कॉलेजों में प्रवेश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि व उससे संबंधित कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में बीएससी नर्सिक को छोड़कर समस्त विषयों में प्रवेश के लिए पहली मेरिट 4 अक्टूबर को जारी कर दी गई थी, लेकिन विवि द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट में यूपी बोर्ड के अतिरिक्त अन्य बोर्ड के अभ्यर्थियों के पूर्णांक एवं प्राप्तांकों में परस्पर त्रुटि पाई गई है। जिसकी वजह से विवि प्रकाशित की गई मेरिट लिस्ट कैंसल कर दिया है। विवि सूत्रों की माने तो विवि इस मेरिट को संशोधित कर आज यानि मंगलवार को फिर से जारी कर देगा। जिसके बाद ही विवि व उससे संबंधित कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुुरु हो सकेंगी।

बता दें कि विवि द्वारा जारी की गई मेरिट के अनुसार सभी कॉलेजों में 9 अक्टूबर तक प्रवेश होने थे, लेकिन अब यह 11 तक चलेंगे। विवि के अनुसार कॉलेजों में कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए निर्धारित नियमों को ध्यान में रखकर प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। हालांकि कोविड की वजह से इस वर्ष पहली बार विवि की प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन होगी। यानि विद्यार्थी इस वर्ष डॉयूमेंट का वेरीफिकेशन भी आनलाइन ही करा सकेंगे।

जबकि इससे पहले प्रक्रिया तो आनलाइन ही थी, लेकिन प्रवेश लेने के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए छात्र-छात्राओं को कॉलेज जाना पड़ता था। मगर इस बार डॉक्यूमेंट छात्रों के आनलाइन ही चेक होंगे। वहीं मेरिट में नाम आने पर छात्रों को लॉगइन आइडी से आफर लेटर लेते हुए वेरीफिकेशन संबंधित कॉलेज से कराना होगा। विवि ने सभी कॉलेजों को निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य किया जाए।

एनएसस में आनलाइन होंगे प्रवेश

एननएस कॉलेज समेत शहर के कई कॉलेजों में प्रवेश आनलाइन होंगे। जिसकी जानकारी छात्र-छात्राओं को दे दी जाएगी। एनएसस कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीपी राकेश ने बताया कि छात्रों को कॉलेज वेबसाइट पर प्रवेश के लिए सारी जानकारी लेनी होगी। उसके अनुसार प्रवेश होंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments