- रोटरी क्लब ऑफ शामली मिडटाउन का अभियान
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: रोटरी क्लब ऑफ शामली मिडटाउन के तत्वावधान में कैराना रोड स्थित स्लम बस्ती में गरीब और असहायों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए गए। रविवार को रोटरी क्लब ऑफ शामली मिडटाउन के कम्बल वितरण पखवाड़ा में चौथे चरण में कैराना रोड पर कंबलों का वितरण मुख्य अतिथि सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने किया।
इस मौके पर सीडीओ ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ शामली मिडटाउन के द्वारा समाज से जुड़े हर पहलू पर सेवा कार्य पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ किये जा रहे हैं। इस क्लब के किये गए कार्य सराहनीय हैं और पदाधिकारी साधुवाद के पात्र हैं।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ शामली मिडटाउन के अध्यक्ष रोटेरियन डा. रितिनाथ शुक्ला , कम्बल वितरण प्रोजेक्ट की चेयरमैन डा. रितिनाथ शुक्ला, जोनल सेक्रेटरी डा. अजय बाबू शर्मा, कोषाध्यक्ष रोटेरियन डा. संदीप विश्वकर्मा, रोट्रक्टर गोविंद कौशिक आदि मौजूद रहे।