जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर लैंडस्लाइड हो गया। लैंडस्लाइड की वजह से भयंकर जाम लग गया।
बता दें हिमाचल में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते जिले के कई हिस्सों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं कई जगहों पर सड़के बंद कर आवाजाही पूरी तरीके से बंद कर दी गई है।
लगातार हो रही बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों से भयावह तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।
कई जगहों पर वाहन तेज बहाव में बह गए हैं। वहीं कुल्लू में बाढ़ में फंसे वाहनों को क्रेन से खींच कर हटाया जा रहा है।