Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

ग्राम पंचायतों की बदलेगी सूरत, 18 करोड़ मिले

सरकारी भवनों के रखरखाव, ओडीएफ सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट, गो आश्रय स्थल बनेंगे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पंचायती राज विभाग को जनपद की ग्राम पंचायतों की सूरत बदलने के लिए शासन से लगभग 18 करोड़ रुपये का बजट प्राप्त हुआ है। जिले पर बजट आने के बाद ग्राम पंचायतों को मिलने वाले इस बजट का फीडिंग का कार्य शुरू हो चुका है।

अब लगभग एक सप्ताह के भीतर जनपद की सभी ग्राम पंचायतों को उनके हिस्से की धनराशि पंचायत के खातों में मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसके बाद ग्राम पंचायतों की सूरत बदलने का कार्य शुरू हो जाएगा। इससे पूर्व मार्च माह में जनपद की सभी ग्राम पंचायतों के लिए करोड़ों का बजट भेजा गया था।

जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के 12 विकास खंड़ों के अन्तर्गत आने वाली 479 ग्राम पंचायतों के लिए लगभग 18 करोड़ रुपये के बजट को हरी झंडी मिलने के बाद जिले पर बजट पहुंच गया है। अब अलग-अलग ग्राम पंचायतों के लिए अलग-अलग धनराशि दी जाएगी।

मिली धनराशि को फीडिंग करने का कार्य जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय द्वारा तेजी से किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि लगभग एक सप्ताह के भीतर ग्राम पंचायतों को उनके हिस्से की धनराशि मिल जाएगी। जिसके बाद ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं संबंधित खंड विकास अधिकारी की देखरेख में खातों का संचालन किया जाएगा।

ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से निकाली गई। उक्त धनराशि से ग्राम पंचायतों के विकास कार्य किए जाएगें। शासन से मिली धनराशि से गांवों की सूरत बदलने की योजना पंचायतीराज विभाग बना रहा है, जिसमें ग्राम सबसे पहले ग्राम पंचायतों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इसके अलावा उक्त धनराशि से ग्राम पंचायत में स्थित सरकारी भवनों, सरकारी विद्यालयों के भवनों का रखरखाव एवं विकास कार्य होंगे, साथ ही सार्वजनिक स्थलों व सरकारी भवनों के बिजली के बिलों का भुगतान किया जाएगा। खुले में शौच से मुक्ति के लिए जिन घरों में शौचालय नहीं है, उनमें शौचालय बनवाए जाएगें, इसके अलावा सामुदायिक शौचालयों के भी निर्माण होगें।

गांव की टूटी सड़कों का रखरखाव एवं नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। प्रमुख रास्तों पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। पेयजल आपूर्ती के लिए गांव में नलकूप लगाए जाएंगे। ग्राम पंचायतों को मिलने वाली धनराशि से गोआश्रय स्थलों के रखरखाव एवं संचालन का कार्य भी होगा।

”जनपद के सभी 12 ब्लॉक क्षेत्रों की 479 ग्राम पंचायतों के लिए लगभग 18 करोड़ रुपये का बजट शासन स्तर से प्राप्त हो चुका है, जिसकी अलग-अलग ग्राम पंचायतों की फीडिंग का कार्य तेजी से चल रहा है, संभवत: एक सप्ताह के भीतर फीडिंग का कार्य पूरा हो जाएगा। उसके बाद अलग-अलग ग्राम पंचायतों के खातों में धनराशि भेज दी जाएगी।”
-आलोक कुमार सिन्हा, जिला पंचायतराज अधिकारी मेरठ

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img