नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है. ChatGPT यूजर्स को पहले यह परेशानी होती थी कि यदि उन्हें चैटजीपीटी का यूज़ करना है तो उनको पहले किसी एप को Install करने जरूरत होती थी. लेकिन प्रॉब्लमन का समाधान कंपनी ने निकाल दिया है. दरअसल बताया जा रहा है कि अब ChatGPT का यूज़ फोन करके और व्हाट्सप्प पर कर सकते हैं. वहीं, इसके लिए OpenAI ने आधिकारिक फोन नंबर जारी किया है।
जानकारी में कहा गया है कि ऐसे क्षेत्र जहां यह सेवा उपलब्ध है, वहां के लोग दिए गए नंबर पर कॉल करके कंपनी के चैटबॉट से मौखिक रूप से बातचीत कर सकते हैं। इसके अलावा दुनिया के अन्य हिस्सों में रहने वाले लोग इस नंबर को सेव करके व्हाट्सएप पर चैट कर सकते हैं। फिलहाल वॉइस कॉल का समय प्रति माह 15 मिनट तक सीमित है, लेकिन AI कंपनी ने कहा है कि भविष्य में यह बदल सकता है।
ट्विटर पर जारी हुई इनफार्मेशन
X पर एक पोस्ट में, OpenAI ने ChatGPT के लिए नया फोन नंबर जारी किया। इस नंबर को वैनिटी फोन नंबर 1-800-ChatGPT (+1-800-242-8478) के रूप में बताया गया है। वैनिटी फोन नंबर कीबोर्ड पर अक्षरों (जैसे A, B और C का अर्थ 2; D, E और F का अर्थ 3) को संख्याओं में बदलकर याद रखने में आसान बनाए जाते हैं। इस नंबर में ‘800’ कोड का मतलब है कि यह टोल-फ्री है और कॉल करने वालों को इसका शुल्क नहीं देना होगा। यह सुविधा फिलहाल केवल कनाडा और अमेरिका में उपलब्ध है।
https://x.com/OpenAI/status/1869462463848321264
OpenAI ने क्या बताया?
OpenAI ने बताया कि फिलहाल लोगों को प्रति माह केवल 15 मिनट का कॉल टाइम मिलेगा। हालांकि कंपनी भविष्य में इसकी उपलब्धता और सीमाओं को बदल सकती है। जो लोग इन देशों के बाहर रहते हैं, वे अब भी फोन नंबर के माध्यम से ChatGPT का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन केवल व्हाट्सएप पर। नंबर को सेव करने के बाद, व्हाट्सएप उपयोगकर्ता उसी तरह ChatGPT को संदेश भेज सकते हैं, जैसे वे आधिकारिक एप या वेबसाइट पर करते हैं।
वर्तमान में, चैटबॉट का व्हाट्सएप एक्सटेंशन केवल टेक्स्ट इनपुट और आउटपुट का समर्थन करता है। इसके अलावा, अन्य सुविधाएं जैसे सर्च, कैनवास और DALL-E के माध्यम से इमेज जनरेशन व्हाट्सएप या फोन कॉल पर उपलब्ध नहीं हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि OpenAI ने बताया कि फोन कॉल सुविधा के लिए स्मार्टफोन की आवश्यकता नहीं है और यह फीचर फोन पर भी उसी तरह काम करता है।