Wednesday, October 1, 2025
- Advertisement -

नौ मार्च को आयोजित होगा चौधरी चरण सिंह विवि का 32वां दीक्षांत समारोह

  • मेडल हुए तैयार, भेजी गई सभी टॉपर्स को सूचना
  • दीक्षांत में एक सीट छोड़कर बैठेंगे छात्र

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि का 32वां दीक्षांत समारोह 9 मार्च को आयोजित होने जा रहा है। जिसकों लेकर आज से रिहर्सल शुरु हो जाएगी। पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को निर्धारित प्रपत्रों की कमी पूरी करने के लिए बुलाया जा रहा है। वहीं छात्र-छात्राओं को समारोह में शामिल होने के लिए भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे। वहीं समारोह को लेकर एनसीसी कैडेट्स ने कुलाधिपति को सलामी देने की रिहर्सल की है।

बता दें कि विवि के दीक्षांत समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। समारोह में छात्रों को आॅडिटोरियम में एक सीट छोड़कर बैठाया जाएगा। टॉपर्स के मेडल तैयार हो गए है। निमंत्रण पत्र भेजने का काम शुरु हो गया है। बिना मास्क किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। 9 मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल टॉपर्स को मेडल देगी।

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। दीक्षांत समारोह में 251 छात्र-छात्राओं को मेडल दिए जाएंगे। 56 प्रायोजित मेडल राज्यपाल खुद देंगी। इसके बाद बाकी विद्यार्थियों को कुलपति मेडल देंगे। टॉपर्स के मेडल तैयार हो गए है। एक मेडल का वजन 135 ग्राम है।

राज्यपाल विवि में साढ़े तीन घंटे रुकने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि मोदीपुरम के दीक्षांत समारोह में निकल जाएंगी। 2020 के लिए एक कुलाधिपति रजत पदक, एक पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक, 168 कुलपति स्वर्ण पदक, 55 प्रायोजित स्वर्ण पदक, 191 विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र, दो चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार दिए जाएंगे।

वर्ष 2019 के लिए 23 कुलपति स्वर्ण पदक, 4 प्रायोजित स्वर्ण पदक एवं 26 विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। समारोह के दौरान मंच पर कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल, गुजरात विवि के पूर्व कुलपति प्रो. एमएन पटेल, विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, विवि कुलपति प्रो. एनके तनेजा और प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला रहेगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चमड़ा और सोना

एक बार एक संन्यासी ने राजा से कहा, ‘मुझे...

प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों, इस दुनिया से...

एआई के दुरुपयोग को रोकना होगा

तकनीक का जितना फायदा नहीं होता उससे ज्यादा नुकसान...

चेतावनी है धरती का मौन विद्रोह

धरती की चुप्पी कभी साधारण नहीं होती। उसका मौन...
spot_imgspot_img