- हर महीने हजारों की आमदनी का दिया था भरोसा
- पीड़ित लगा रहा थाने के चक्कर, आरोपी मूल स्थान से भी बताया जा रहा गायब
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: थाना क्षेत्र के यूरोपियन स्टेट निवासी रोहित पवार ने बताया कि फलावदा निवासी दो व्यक्तियों ने एक अन्य व्यक्ति को मेट मैक्स जूटो कंपनी मैनेजिंग डायरेक्टर बताया और उस व्यक्ति से मिलकर कंपनी में रुपये लगाने का आॅफर दिया। इसके बदले हजारों रुपये प्रति महीना इनकम होने का आश्वासन दिया था। उन पर भरोसा करके उसने व उसकी बहन ने 8 लाख 80 हजार रुपये लगाएं।
जिनको 1 साल से ऊपर हो गया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी रुपयों की ठगी करने के बाद फरार हो गए। जिस व्यक्ति को एमडी बताया था। वह अपने मूल स्थान से भी फरार है। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई शिकंजा नहीं कसा जा सका।
यूरोपीय स्टेट निवासी रोहित पवार ने बताया कि अप्रैल 2022 में फलावदा निवासी ऋषिराज ऋतुराज, मोहित गोयल ने बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र के चौधहरण गांव निवासी विकास मलिक से मिलाया। उन्होंने बताया कि विकास मलिक मेट मैक्स जूटो कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने कंपनी में रुपये लगवाने की बात कही और बदले में 18% हर महीने प्रॉफिट का भरोसा दिया।
इसके बाद रोहित पवार और उसकी बहन प्रियंका ने 8 लाख 80 हजार रुपये मोहित गोयल और ऋषिराज ऋतुराज के सामने विकास मलिक को दिए। उनके बताइए अनुसार हर महीने जब पैसे नहीं आए। तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। तब मूल रुपयों में से करीब चार लाख रुपये उन्होंने वापस करें। बाकी पैसे अभी तक नहीं दिए हैं। इसके बदले में उन्होंने प्रियंका और रोहित पवार को चेक थमा दिया, लेकिन अकाउंट में पैसे नहीं मिले।
तब से लेकर 1 साल से अधिक हो गया और पीड़ित बार-बार थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। रोहित पवार का कहना है कि विकास मलिक मूल रूप से बड़ौत का रहने वाला है। लेकिन अब वह वहां से भी फरार हो गया है। जानकारी में आया है कि आरोपी ने कई स्थानों पर लोगों से ठगी कर रखी है।