Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

प्रदेश सहित देश विविध क्षेत्रों में कर रहा नये आयाम स्थापित: योगी

  • मुख्यमंत्री ने टैबलेट और स्मार्ट फोन के साथ ही भू-स्वामित्व लाभार्थियों को घरौनी की वितरित

जनवाणी संवाददाता, मेरठ |

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुक्रवार को मेरठ का भ्रमण किया गया। विवि प्रेक्षागृह में आयोजित किए गए कार्यक्रम में 312 छात्र-छात्राओं को टैबलेट, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत 700 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन एवं भू-स्वामित्व योजना के अंतर्गत लाभाथियों को 200 घरौनी का वितरण किया गया।

d63512798

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने मां सरस्वती की प्रतिमा के संमुख दीप प्रज्वलित कर किया। उसके पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पिछले आठ वर्ष के अंदर भारत एक नये भारत बनने की ओर अग्रसर हुआ है। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में पहुंचा यह चमत्कार डिजीटल इंडिया के कारण हुआ है। वहीं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं स्टैंड अप योजना, प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान, स्वच्छ भारत अभियान, उज्ज्वला योजना, मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, महिलाओं के लिए जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि योजनाओं को आजाद भारत में पहली बार शासन की योजनाओं को डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खातो में पहुंचते हुए देखा है। भू-स्वामित्व योजनातंर्गत टेक्नोलोजी का उपयोग किया, जिसमें ड्रोन से नक्शे बनाकर लाखों परिवारों को मालिकाना हक दिया है। सरकार के प्रयासों से दो करोड़ युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन देने का लक्ष्य रखा है। उन्होने कहा कि युवाओं की देश में बड़ी में आबादी उत्तर प्रदेश में हैं, जिस पर हम सबको गर्व होना चाहिए। युवाओं को नशे के सौदागरों द्वारा बर्बाद नहीं होने देंगे। नशे के किसी भी अवैध कारोबार से जुडेÞ हुए माफियाओं को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी तथा ऐसे नशा माफियाओं की संपत्ति जब्त की जाएगी। जनपद में एक अटल आवासीय
विद्यालय स्थापित कराया जाना हमारी प्राथमिकता में है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन भारत सरकार डा. संजीव बालियान, मंत्री औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साह नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण नरेंद्र कश्यप, राज्यमंत्री ऊर्जा डा. सोमेंद्र तोमर, राज्यमंत्री जल शक्ति विभाग दिनेश खटीक, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सांसद राज्यसभा लक्ष्मीकांत बाजपेयी, राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर, सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र भारद्वाज, सदस्य विधान परिषद अश्विनी त्यागी, सदस्य विधान श्रीचंद्र शर्मा, सदस्य विधान परिषद डा. सरोजिनी अग्रवाल, राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) संजीव गोयल सिक्का, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विवि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला आदि मौजूद रहे।

कुर्सी न मिलने पर बिफरी कुलपति

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाषचंद्र बोस सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कुलपति संगीता शुक्ला उस वक्त नाराज हो गई, जब उनके लिये मंच पर कुर्सी नहीं लगाई गई। वह जब मंच पर गई तो वहां सारी कुर्सियों पर नेताओं ने कब्जा कर लिया था। कुलपति को जब कोई कुर्सी नहीं दिखाई दी तो उन्होंने
नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम मेरठ को कहा। आयोजकों की भारी लापरवाही के कारण कुलपति को परेशान होना पड़ा।

मुलायम सिंह बाद दूसरे मुख्यमंत्री बने योगी

यूनिवर्सिटी के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। इससे पहले मुलायम सिंह यादव जब मुख्यमंत्री थे तब वो यूनिवर्सिटी में आए थे। इसके अलावा कोई भी मुख्यमंत्री विवि के कार्यक्रम में नहीं आया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img