Wednesday, August 27, 2025
- Advertisement -

अस्पताल में 16 फरवरी से निर्धन कन्या सहायता योजना शुरू

  • कैलाशवती मैमोरिलय हॉस्पिटल काफी रियायती दरों से कर रहा गरीबों को सेवा प्रदान

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: कैलाशवती मैमोरियल हॉस्पिटल में पिछले 32 वर्षो से जिला मुख्यालय पर मरीजों का इलाज व आपरेशन हो रहे है। निर्धन कन्याओं की सहायता के लिए अस्पताल में एक विशेष स्कीम निर्धन कन्या सहायता योजना शुरु की जा रही है। जिससे निर्धन गर्भवती के सामान्य प्रसव में कन्या पैदा होने पर अस्पताल व दवाई आदि का खर्च तीन हजार रूपये होगा।

कन्या भ्रूण हत्या हमारे देश के लिए और देशवासियों के एक अभिशाप है जिससे लड़कियों की संख्या लडकों की तुलना में कम हो रही है। कैलाशवती मैमोरियल हॉस्पिटल के सीनियर सर्जन व संचालक डा. वीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धन कन्याओं की सहायता के लिए 16 फरवरी बसंत पंचमी के दिन से एक विशेष स्कीम निर्धन कन्या सहायता योजना शुरु की जा रही है।

 

जिसमें निर्धन गर्भवती की सामान्य प्रसव में कन्या पैदा होने पर अस्पताल व दवाई आदि का कुल खर्च तीन हजार रूपये होगा तथा लडका पैदा होने पर खर्च लगभग सात हजार रूपये होगा। अगर बडे आपरेशन से प्रसव से कन्या होने पर अस्पताल, दवाई, नशा आदि कुल खर्च केवल 10 हजार रूपये होगा।

उपरोक्त स्कीम में अस्पताल के डाक्टर अपनी सेवायें निशुल्क प्रदान करेंगे। अस्पताल में अनेकोें गरीब मरीजों को काफी रियायती दरों पर आपरेशन करके सेवा प्रदान करते रहे है। यहां पर सर्जरी तथा गाइनी के अलावा हड्डी व जोड से संबंधित रोगों का इलाज भी शुरू हो चुका है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

CPI में ई-कॉमर्स की एंट्री: अब महंगाई के आंकड़े होंगे और सटीक, Amazon-Flipkart से लिया जाएगा डेटा

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img