Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

अपना स्कूल वापस लेने को बच्चों ने किया आंदोलन

  • रविवार मध्यरात्रि दबंगों ने कर लिया था स्कूल ्रपर कब्जा
  • सोमवार को स्कूल पहुंचे बच्चों को नहीं करने दिया विद्यालय में प्रवेश, छात्रों ने किया हंगामा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शिक्षा के मंदिर पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया, इसकी जानकारी होने पर शिक्षा लेने स्कूल पहुंचे छोटे-छोटे बच्चों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जा करने वालों को खदेड़ा। तब कहीं जाकर बच्चे शांत हुए। सोमवार को थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की जाकिर कालोनी में न्यू चाल्ड्रन पब्लिक स्कूल को कब्जेदारों से वापस लेने के लिए बच्चों ने आंदोलन कर दिया। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने हाथ में तख्ती व पोस्टर लेकर सड़क पर नारेबाजी शुरू कर दी। बच्चों ने कहा वी वारंट जस्टिस। जब तक स्कूल नहीं मिलेगा हम वापस नहीं जाएंगे, मजबूरन पुलिस को मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराना पड़ा।

जाकिर कालोनी में 30 सालों से न्यू चाल्ड्रन पब्लिक स्कूल चल आ रहा है। स्कूल में नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चे पढ़ते हैं। सोमवार सुबह जैसे ही बच्चे स्कूल पहुंचे तो स्कूल में ताला पड़ा मिला था, इस दौरान बच्चे स्कूल के बाहर ही रह गए। धीरे-धीरे स्कूल में पढ़ाई का समय हो गया लेकिन स्कूल का गेट अंदर से बंद था। इसी बीच अन्य कक्षाओं के बच्चे, टीचर्स, पेरेंट्स भी स्कूल पहुंच गए, लेकिन ताला नहीं खुला होने के कारण सभी को स्कूल के बाहर ही खड़ा होना पड़ा, इस दौरान स्कूल के बाहर भीड़ लग गई।

35 6

प्रिंसिपल को जब स्कूल बंद होने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और पता चला कि स्कूल पर किसी ने कब्जा कर लिया है। पड़ोसियों ने बताया कि रविवार देर रात कुछ लोग आए और स्कूल में अपना ताला डाल गए व स्कूल का सामान लेकर चले गए हैं। बच्चों ने जब स्कूल में कब्जे की बात सुनी तो चिल्लाने लगे, बच्चों ने बैग से पेन निकाला और कॉपियों के पन्ने फाड़कर वी वांट जस्टिस के पोस्टर बना लिए।

बच्चे स्कूल गेट के बाहर ही धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। बच्चों के हंगामे की सूचना पर मौके पर थाना लिसाड़ीगेट पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस व स्थानीय लोगों ने बच्चों को समझाया कि वापस चले जाएं, लेकिन बच्चे अड़ गए और बोले जबतक अपना स्कूल वापस नहीं ले लेते तब तक जाएंगे नहीं, हमें इंसाफ चाहिए।

पुराने मालिक और स्कूल संचालक का विवाद

मौके पर पहुंचे कब्जेदार मोमीन मलिक ने कहा कि एक महीने पहले ही उन्होंने स्कूल को खरीदा है, जबकि पिछले मालिक ने खुद उन्होंने ताला खोलकर स्कूल का कब्जा दिया है, उन्होंने पैसे देकर स्कूल खरीदा है। पिछले मालिक और स्कूल संचालक का क्या विवाद हैं उन्हें नहीं पता।

स्कूल बेचने वाले को तलाश रही पुलिस

मौके पर पहुंची लिसाड़ी गेट थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों से बात कर मामले को शांत कराया। पुलिस अब स्कूल बेचने वाले व्यक्ति की तालाश कर रही है। इस दौरान कब्जेदार व स्कूल की प्रिंसिपल में गर्मागरम बहस भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने दोनो पक्षोें को समझाकर मामला शांत कराया साथ ही बच्चों को घर भेजा। समझने वाली बात यह है कि स्कूल पर रातों-रात कब्जा हो गया और पास में ही स्थित स्थानीय पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को कानो कान भनक तक नहीं लगी।

बच्चों की किताबें जलाई, फर्नीचर भी तोड़ा

स्कूल संचालिका तिलतआरा पत्नी सैय्यद जफर मेंहदी ने बताया कि भूमाफिया ने रविवार रात को स्कूल का ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया है जिसके बाद सोमवार सुबह से बच्चे स्कूल के बाहर खड़े है। कब्जा करने वालों ने बच्चों की किताबों में भी आग लगा दी है। 30 साल से उनका स्कूल चल रहा है, अब बच्चों को स्कूल में अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है, जिसको लेकर सब परेशान हैं। स्कूल में रखा फर्नीचर भी तोड़ दिया गया, झूले लगे थे वो भी हटवा दिए, सब नष्ट कर दिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img