Thursday, August 28, 2025
- Advertisement -

टीसीएस की मदद से बच्चों को विज्ञान-गणित में बनाएंगे पारंगत: असीम अरुण

  • टी0सी0एस0 समूह ने आश्रम पद्धति विद्यालयों के शिक्षकों को किया प्रशिक्षित
  • राजधानी में हुई दो दिवसीय कार्यशाला में दस स्कूलों के 30 शिक्षकों ने किया प्रतिभाग

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को विज्ञान और गणित में पारंगत किया जायेगा। इसके लिये टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ग्रुप ने इन विद्यालयों के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया है। यही ट्रेनर विद्यालय के अन्य शिक्षकों और विद्यार्थियों को गणित और विज्ञान के कठिन सवालों को चुटकियों में हल करने की नवीन तकनीक बतायेंगे।

शुक्रवार को राजधानी में हुई दो दिवसीय कार्यशाला के समापन दिवस में विभाग द्वारा संचालित दस विद्यालयों के 30 अध्यापकों ने प्रतिभाग लिया। इस पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने जारी अपने बयान में कहा कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने हमारे शिक्षकों को नई शिक्षा प्रणाली से प्रशिक्षित कराया, इसके लिए हम समूह के आभारी हैं हमें पूर्ण विश्वास है इसका लाभ छात्र-छात्राओं को अवश्य मिलेगा। इस दौरान टीसीएस और सीएसआर ग्रुप ने इगनाइट माई फ्यूचर प्रोग्राम के तहत कम्प्यूटेशनल थीकिग जैसे नवीन तरीकों का प्रशिक्षण देकर इन्हें मास्टर ट्रेनर बनाया है। अब यह प्रशिक्षित शिक्षक चरणबद्ध तरीके से दूसरों को प्रशिक्षण देंगे।

दरअसल, विज्ञान और गणित विषय के उलझाऊ सवालों को लेकर छात्र-छात्राओं के मन में एक डर जैसा बना रहता है। इसी कारण इन विषयों में वह परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला पाते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उनके इसी डर को दूर करने के लिए मास्टर ट्रेनर को कई ऐसी नवीन तकनीक बताई गई, जिससे बच्चे इन विषयों के कठिन सवालों के पलक झपकते ही आसान जवाब दें सकें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित के एक लाख रुपए पुलिस ने दिलाए वापस

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: साइबर अपराधियों के शिकार बने एक...

ब्लूबेरी की खेती से होती है बंपर कमाई

भारत में अब किसान परंपरागत खेती के साथ-साथ अमेरिकन...

वनीला की खेती : लागत, पैदावार और मुनाफा

वनीला की अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी भारी मांग होने...

रजनीगंधा की व्यावसायिक खेती

रजनीगंधा की खेती आज के समय में अत्यधिक लाभदायक...

साहस और जीवन

बात उस समय की है, जब कोलम्बस अपनी महान...
spot_imgspot_img