Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutचाइनीज मांझे पर सख्ती हवा-हवाई, युवक जख्मी

चाइनीज मांझे पर सख्ती हवा-हवाई, युवक जख्मी

- Advertisement -
  • रजबन बाजार मैदान में युवक के चेहरे से लिपट गया मांझा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चाइनीज मांझे से लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी प्रशासन चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लगा पा रहा है। पुलिस ने जिस तरह से चाइनीज मांझा बेचने वालों को पकड़ कर छोड़ दिया था उससे उनके हौसले बढ़ गये है। रविवार की रात दवा व्यापारी जब खैरनगर में दुकान बंद करके घर जा रहा था जब वह रजबन बाजार मैदान के पास पहुंचा तभी चाइनीज मांझा उसके चेहरे से लिपट गया और उसकी नाक और होंठ को जख्मी कर दिया। गनीमत थी युवक ने हेलमेट पहन रखा था नहीं तो दुर्घटना गंभीर हो सकती थी।

मेरठ ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल ने बताया कि उनका बेटा आयुष कौशल शाम करीब 8:30 बजे खैरनगर से अपनी शॉप बंद करके जब अपने घर शिवलोकपुरी कंकरखेड़ा आ रहा था जब वह रजबन बाजार मैदान पहुंचा उसके सामने चाइनीज मांझा आ गया। शुक्र है कि इसने हेलमेट पहन रखा था इसलिए ज्यादा क्षति नहीं हुई। उसके नाक के नीचे काफी गहरा कट लग गया है।

22 7

प्रशासन शासन से मांग है कि अभी और कितने लोगों की यह चाइनीस मांझा बलि लेगा और पुलिस प्रशासन इसमें सिर्फ थाने से जमानत देकर अपनी इतिश्री कर लेता है। कुछ दिन पहले एक सिक्योरिटी गार्ड की जान मांझे ने ले ली थी। तब पुलिस और प्रशासन ने गोलाकुंआ और खैरनगर में छापे मारे थे। सीओ कोतवाली ने कुछ लोगों को मौके से पकड़ा भी था लेकिन थाने से जमानत पर छोड़ दिया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments