जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज मेरठ कैंट विधानसभा-47 के कृष्णा नगर में युवा छात्र नेता रितिक कुमार द्वारा गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रितिक कुमार, ललित कुमार, सुनीता देवी, आरती मलिक (जिला अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ रालोद), आरुषि सिरोही (प्रदेश सचिव लोकदल) आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 5 वर्षों में महंगाई ने आसमान छुआ है। पेट्रोल के रेट 102 तथा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट साडे ₹400 से ₹1000 जा पहुंचे हैं।
इस सरकार ने हमें महंगाई के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी कोविड-19 के नाम पर लगातार दो सालों से स्कूल-कॉलेज बंद कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया है। हम सभी को भाजपा सरकार का खदेड़ा करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर मनीषा अहलावत को समर्थन देना है। गठबंधन प्रत्याशी मनीष अहलावत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह गठबंधन जनता के हित में जनता के नेताओं द्वारा जन विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ने के लिए बनाया गया है।
इस गठबंधन में बीजेपी से त्रस्त बीजेपी के ही कई नेता शामिल हुए हैं, जिसका अर्थ साफ है कि इस बार बदलाव की लहर है। व अगर आप मुझे चुनते हैं तो आप अपने प्रतिनिधि को चुनेंगे। मैं आपकी आवाज बनूंगी। मैं अपनी पार्टी के लिए नहीं, अपनी कैंट वासी जनता के लिए लडूंगी व उनके विकास के लिए कार्य करूंगी।
इस अवसर पर मिथलेश देवी, बबली देवी, सीमा, सरिता, रेखा, निशू, विमला, बबीता देवी, राजेंद्र देवी, गीता देवी, शिवा, रजत यादव, ललित कुमार, राहुल कुमार, तनिक चौधरी, गौरव कुमार, तुषार पवार, अक्षित पवार, विवेक जटौली, हर्ष जटोली, गिन्नी पवार आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहे।