Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsBollywood Newsफिटनेस इंस्ट्रक्टर के तौर पर भी किया कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने काम...

फिटनेस इंस्ट्रक्टर के तौर पर भी किया कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने काम…

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। टेरेंस लुईस एक ऐसा नाम है जो आज किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड के बेहतरीन बैले, जैज और कंटेपररी में ट्रेंड डांसर और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस आज यानि 10 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। टेरेंस एक बेहतरीन डांसर होने के साथ-साथ एक गजब के स्टंट मास्टर भी हैं।

08 8

जी हां, स्टंट करने के शौकीन टेरेंस फियर फैक्टर के इंडियन वर्शन में भी कई बार स्टंट्स करते हुए देखे गए हैं। वहीँ,  टेरेंस एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सीज़न 3 में उभरे थे।

09 7

गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया

टेरेंस ने गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया है, उन्होंने ‘वर्ल्ड्स लारजेस्ट फोटोबुक’ का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, बिग बाजार एंथम ‘द डेनिम डांस’ में काम करने के बाद टेरेंस ने सोशल मीडिया पर अपना डेनिम डांस फोटो शेयर करने को कहा था। ऐसे करके उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा फोटोबुक बना लिया था।

10 7

फिटनेस इंस्ट्रक्टर के तौर पर किया काम

कोरियोग्राफी के साथ-साथ टेरेंस ने फिटनेस इंस्ट्रक्टर के तौर पर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, सुष्मिता सेन, सुजैन खान और बिपाशा बसु सहित कई कलाकारों को ट्रेनिंग दी है। बॉलीवुड में उनकी शुरुआत ‘लगान’ फिल्म से हुई थी। हालांकि कुछ समय बाद ही टेरेंस ने फिल्मों से दूरी बना ली, क्योंकि उन्हें ये काम पसंद नहीं आ रहा था, इसके बाद वह टीवी शो जज करने लगे।

12 8

डीआईडी ने दिलाई हर घर में पहचान

बॉलीवुड के बाद टेरेंस ने छोटे पर्दे का रुख किया और ‘डांस इंडिया डांस’(डीआईडी), ‘नच बलिए’, ‘इंडिया बेस्ट डांसर 1 और 2’ जैसे कई शोज में जज के तौर पर घर-घर पहचान बनाई। टेरेंस को स्टंट करना भी पसंद है, यही वजह है कि वो ‘खतरों के खिलाड़ी 3’ में भी दिखाई दिए थे।

11 6

मुंबई में अपनी टेरेंस लुईस कंटेम्परेरी डांस कंपनी भी चलाते हैं और विदेशों में भी वर्कशॉप का आयोजन करते हैं। यहीं नहीं टेरेंस ने डिज्नी इंडिया के पहले थिएटर प्रोडक्शन ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ को भी कोरियोग्राफ किया है। साल 2020 में टेरेंस की लाइफ पर बनी बायोपिक ‘Terence Lewis, Indian Man’ को Pierre X Garnier नामक फ्रेंच डायरेक्टर ने बनाई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments