Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

बैंक बंद, शहर के एटीएम भी खाली, लोग परेशान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जब भी एक साथ कई दिनों का बैंक का अवकाश हो तो बैंक अधिकारियों की तरफ से बडे-बडे दावे किए जाते हैं कि ग्राहकों को पैसे की कमी नहीं होने देंगे, लेकिन हर बार नजारा कुछ उलट ही दिखाई देता है। एटीएम तो खुले होते हैं, लेकिन किसी में सर्वर की परेशानी रहती है तो कोई एटीएम मशीन पैसों से खाली रहती है।

जिससे उपभोक्ताओं को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह का नजारा अब की बार भी देखने को मिला। शनिवार, रविवार एवं सोमवार को तीन दिन लगातार बैंक बंद होने से जिन लोगों को पैसों की आवश्यकता थी वह शहर भर में चक्कर ही लगाते रहे।

जिससे किसी एटीएम में कैस मिले और वह अपनी आवश्यक ता को पूरी कर सके। बता दें कि सोमवार को शहर भर के काफी एटीएम में सर्वर एवं कैश न होने की परेशानी देखने को मिली। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं ग्राहकों ने शहर के विभिन्न इलाकों में एटीएम में कैश ढूंढा, लेकिन अधिकतर जगह निराशा ही हाथ लगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Alia Bhatt: आलिया भट्ट की पूर्व असिस्टेंट गिरफ्तार, 77 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img