जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जब भी एक साथ कई दिनों का बैंक का अवकाश हो तो बैंक अधिकारियों की तरफ से बडे-बडे दावे किए जाते हैं कि ग्राहकों को पैसे की कमी नहीं होने देंगे, लेकिन हर बार नजारा कुछ उलट ही दिखाई देता है। एटीएम तो खुले होते हैं, लेकिन किसी में सर्वर की परेशानी रहती है तो कोई एटीएम मशीन पैसों से खाली रहती है।
जिससे उपभोक्ताओं को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह का नजारा अब की बार भी देखने को मिला। शनिवार, रविवार एवं सोमवार को तीन दिन लगातार बैंक बंद होने से जिन लोगों को पैसों की आवश्यकता थी वह शहर भर में चक्कर ही लगाते रहे।
जिससे किसी एटीएम में कैस मिले और वह अपनी आवश्यक ता को पूरी कर सके। बता दें कि सोमवार को शहर भर के काफी एटीएम में सर्वर एवं कैश न होने की परेशानी देखने को मिली। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं ग्राहकों ने शहर के विभिन्न इलाकों में एटीएम में कैश ढूंढा, लेकिन अधिकतर जगह निराशा ही हाथ लगी।