Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

सिटी डाकघर में कोरोना की दस्तक, 48 घंटे के लिए सील

  • 2229 टेस्टिंग में 62 पॉजिटिव, एक मरीज की मौत
  • जनपद में 2992 हो चुके हैं संक्रमित, 106 लोगों की हो चुकी मौत
  • 505 लोग कोरोना से कर रहे संघर्ष

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना वायरस शहर में अनियंत्रित हो गया है। रोज 50 या उससे अधिक संक्रमित सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है।

बुधवार को हुई 2229 टेस्टिंग में 62 लोग संक्रमित निकले हैं और जाकिर कालोनी निवासी एक मरीज की मौत हो गई है। जनपद में अब तक 2992 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 106 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 505 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे है।

घंटाघर स्थित सिटी डाकघर में कोरोना ने दस्तक दे दी है और तीन डाककर्मी कोरोना संक्रमित निकलने के बाद डाकघर को 48 घंटे के लिये सील कर दिया गया है।

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि सरस्वती लोक कालोनी में कोरोना के दस्तक के बाद एक परिवार की चार साल की बच्ची नायशा गुप्ता, सुधा गुप्ता और अभिनव गुप्ता संक्रमित निकले हैं।

नौचंदी स्थित रामगढ़ कालोनी में रहने वाले दारोगा जगपाल सिंह, जयश्री और ज्योति, पुरानी मोहनपुरी निवासी मुकेश देवी, पांडव नगर के अखिलेश, प्रगति नगर निवासी राधा रानी, ब्रह्मपुरी निवासी अभिषेक जैन, लल्लापुरा निवासी निर्मला संक्रमित निकले है।

ईश्वरपुरी निवासी रोहित लोधी, सृष्टि लोधी और सुरेन्द्र सिंह, रुड़की रोड स्थित इन्द्रप्रस्थ कालोनी निवासी यशपाल सिंह और ओमपाल वर्मा, होली मोहल्ला निवासी महेश कुमार, आरव और विनय गोयल, ठठेरवाड़ा के पंकज जैन, न्यू सैनिक विहार निवासी साहिब सिंह मलिक, राज कुमारी, नंगला बट्टू निवासी मनमोहिनी, रिठानी निवासी राहुल पाल, दबथुआ निवासी बैंकर विश्वेंद्र कौशिक, जगन्नाथपुरी निवासी भरत चौपाल संक्रमित निकले हैं।

राधा गार्डन में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी और कोमल और अंजली को चपेट में ले लिया। वहीं जाकिर कालोनी निवासी मोहम्मद इकबाल खान की कोरोना से मौत हो गई।

रजबन पुलिस चौकी में परिवार संक्रमित

कोरोना ने रजबन पुलिस चौकी के क्वार्टर में रहने वाले परिवार को चपेट में ले लिया है। दो साल का कान्हा, रितिक, अनीता, दीप्ति और रजनी पॉजिटिव निकले हैं। वहीं, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पुरुषोत्तम यादव और पुलिस लाइन निवासी वीरेन्द्र कुमार पॉजिटिव निकले हैं।

मेडिकल कैंपस में मिले केस

कोरोना ने एक बार फिर मेडिकल कैंपस को निशाना बनाया। प्रदीप, असिस्टेंट प्रोफेसर योगेश मानिक, प्रीति, वीरेन्द्र पॉजिटिव निकले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने टोल कर्मचारियों की जांच की

मोदीपुरम में सिवाया टोल प्लाजा पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर कर्मियों की जांच की। इस दौरान एक कर्मचारी व एक कर्मचारी की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई।

सीएचसी प्रभारी डा. प्रशांत कुमार ने बताया कि सिवाया टोल प्लाजा से रोजना हजारों वाहन गुजरते है। ऐसे में कर्मी एक दूसरे लोगों के संपर्क में आते रहते है। बुधवार को कर्मियों की जांच को लेकर कैंप का आयोजन किया गया।

लगभग 140 कर्मियों की जांच की गई, जिसमें एक कर्मचारी व एक कर्मचारी की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई। संक्रमित पाए गए दोनों मरीजों को उपचार के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने अन्य कर्मचारियों से मास्क लगाकर रखने व सेनेटाइजर का प्रयोग करने के साथ-साथ शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img