जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी राजनिवास जाकार उप राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगी। बता दें कि बीते दिन यानि शनिवार को विधानसभा चुनाव परिणाम में 70 में से 48 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है।
क्या बोली स्वाति मालीवाल?
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘पिछला 1 साल मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल साल रहा है। इस पूरे साल में सिर्फ भगवान ने ही हमारी मदद की। हमने ये लड़ाई अकेले लड़ी। मेरा मानना है कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, उसे सच्चाई के सामने झुकना ही पड़ता है।
आज भगवान के आशीर्वाद से हम जिंदा हैं और सच्चाई के लिए लड़ पा रहे हैं। सामने वालों के पास बहुत ताकत है, बहुत पैसा है, सत्ता है, लेकिन मैंने अकेले ही लड़ाई लड़ी है। मेरे साथ भगवान हैं और आगे भी साथ रहेंगे। बुराई में इतनी शक्ति नहीं है कि सच्चाई को झुका दे।’