जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी जांच पर बातचीत की। इस दौरान सीएम केजरीवाल कहते हैं, उन्होंने हमारी इतनी जांच की, क्या कुछ निकला? आपने कल सुप्रीम कोर्ट में सुना, पूरा शराब घोटाला झूठा है, एक पैसे का भी लेन-देन नहीं हुआ। इस दौरान जज सबूत मांगते रहे लेकिन उनके पास कुछ नहीं था।
https://x.com/ANI/status/1710190400496177484?s=20
एजेंसियों और जांचों में उलझाए रखना
कुछ दिनों में शराब घोटाला बंद हो जाएगा और वे कुछ और लेकर आएंगे। उन्हें बस लोगों को एजेंसियों और जांचों में उलझाए रखना है। वे न खुद काम करेंगे और न ही किसी को काम करने देंगे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1