जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: हरियाणा के रोहतक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित किया है। इस दौरान सीएम केजरीवाल कहते हैं कि मैं चुनौती के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस और बीजेपी आम आदमी पार्टी से छोटे संगठन हैं। वे आम आदमी पार्टी के आकार का 10वां हिस्सा भी नहीं हैं। एक संगठन तब बनता है जब लोगों को उस संगठन से उम्मीदें हैं।
https://x.com/ANI/status/1721106483784610157?s=20
अगर कांग्रेस या बीजेपी किसी गांव में जाकर लोगों को अपने साथ जुड़ने के लिए कहती तो कोई आगे नहीं आता। लेकिन जब कोई आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता किसी गांव में जाता है और लोगों को अपने साथ जुड़ने के लिए कहता है, तो भी हर घर में बच्चे कहते हैं कि वे आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। क्यों? लोगों को आम आदमी पार्टी से उम्मीद है।