जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को चंडीगढ़ में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कहते का ट्वीट सामने आया है।
सीएम खट्टर ने कहा मेट्रो लिंक को आगे बढ़ाने के लिए, एक विशेष ‘हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कोऑपरेशन’ विकसित किया गया है।
#WATCH | Chandigarh: On the occasion of laying the foundation stone to redevelop 508 railway stations across India under the Amrit Bharat Station Scheme, Haryana CM Manohar Lal Khattar says, "To further the metro link, a special 'Haryana Rail Infrastructure Development… pic.twitter.com/olzzV4H0Iy
— ANI (@ANI) August 6, 2023