जनवाणी ब्यूरो |
देहरादून: हरिद्वार महाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत संग होने वाली साधु-संतों की बैठक को स्थगित कर दिया गया है।
यह बैठक शुक्रवार को सचिवालय परिसर में होने वाली थी। लेकिन, मुख्यमंत्री के सेल्फ आइसोलेशन में होने के चलते यह बैठक स्थगित कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आइसोलेशन से बाहर आ सकते हैं। लेकिन, शुक्रवार को उनकी कोई बैठक नहीं है। बता दें कि ड्राइवर और पीएसओ के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सीएम सेल्फ क्वारंटीन हुए थे।
इधर पुलिस महानिरीक्षक कुंभ संजय गुंज्याल ने संतों से मुलाकात कर महाकुंभ की तैयारियों को लेकर चर्चा की। संतों ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी तरफ से पूरी तैयारी करे। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की पूरी भीड़ उमड़ सकती है। संतों ने उम्मीद जताई कि मार्च तक कोरोना का संक्रमण कम हो जाएगा।
श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने उन्हें अखाड़ा परिषद की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में अभी काफी समय है, तब तक कोरोना को लेकर स्थितियां बदली होंगी। श्री महंत रविन्द्रपुरी ने प्रयागराज की तर्ज पर धर्मनगरी को सजाने की बात कही।