Home Delhi NCR Delhi Budget 2025: विधानसभा में आज दिल्ली बजट पेश कर रही सीएम...

Delhi Budget 2025: विधानसभा में आज दिल्ली बजट पेश कर रही सीएम रेखा गुप्ता, बोलीं-एक लाख करोड़ रूपये का बजट पेश हो रहा है..

0

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट पेश कर रही है।

इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस बार एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश हो रहा है। बजट से सबका साथ-सबका विकास होगा। बीते 10 साल में पिछली सरकार ने दिल्ली को खोखला किया है। बीते 10 सालों में दिल्ली विकास में पिछड़ी है। दिल्ली के इतिहास में ये ऐतिहासिक बजट है।

पिछली सरकार (आम आदमी पार्टी) पर साधा निशाना

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को धोखा दिया गया। सरकारी आय इसलिए घटी क्योंकि शराब माफिया, पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों को पैसा मिल रहा था। इसलिए दिल्ली पिछड़ती गई। एक लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक बजट में दोगुनी बढ़ोतरी होगी।

ये है दिल्ली बजट का अपडेट

  • 210 करोड़ रुपये गर्भवती महिलाएं के लिए
  • महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह मिलेंगे
  • जन आरोग्य बीमा में पांच लाख रुपये का अतिरिक्त बीमा
  • महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये रुपये
  • जनता को अब 10 लाख रुपये का बीमा मिलेगा
  • 50 हजार अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे
  • कनेक्टिविटी सुधार के लिए एक हजार करोड़
  • झुग्गियों के लिए 696 करोड़ रुपये
  • गरीबों के लिए अटल कैंटीन खोली जाएगी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version