जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SIT का गठन किया है। स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि एक हफ्ते में कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हापुड़ की घटना का संज्ञान लेकर उ0प्र0 शासन द्वारा मंडलायुक्त मेरठ की अध्यक्षता में 03 सदस्यीय SIT का गठन किया गया है, इसमें IG मेरठ व DIG मुरादाबाद सदस्य के रूप मे रहेंगे।
SIT द्वारा घटना के सभी पहलुओं की जांच करके 07 दिवस में शासन को रिपोर्ट दी जाएगी।
श्री प्रशान्त कुमार
SDG LO pic.twitter.com/50IQG3N7Sy— UP POLICE (@Uppolice) August 30, 2023
What’s your Reaction?
+1
+1
3
+1
+1
+1
+1
+1