जनवाणी ब्यूरो |
आगरा: आज बुधवार को आगरा मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी कोलकाता से वर्चुअल जुड़े। उनके हरी झंडी दिखाते ही मेट्रो दौड़ पड़ी। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने स्टेशन से हरी झंडी दिखाई। ताजमहल भूमिगत स्टेशन से इसकी शुरुआत हुई।
मेट्रो ट्रेन में गुरूवार से आमजन सफर कर सकेंगे। सुबह 6:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक मेट्रो चलाई जाएगी। ताज पूर्वी से मनकामेश्वर स्टेशन तक ट्रेन चलेगी। टिकट ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं। ताज पूर्वी स्टेशन से मनकामेश्वर स्टेशन तक का 20 रुपए किराया लगेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल स्टेशन से ताज पूर्वी स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन में सफर किया। उनके साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे।
मेट्रो ट्रेन में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय एक के 32 बच्चे चुने गए थे। इन्होंने ताजमहल स्टेशन से ताजपूर्वी तक सफर किया। इनकी ट्रेन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाई थी।
आगरा मेट्रो ट्रेन में पहली बार सफर करने पर बच्चे बेहद उत्साहित दिखे।