जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अधिकारी के साथ-साथ कांधला के थानेदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
सीएमओ ऑफिस और कांधला स्थित सीएचसी को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। सीएमओ ने अपने ऑफिस के समस्त कर्मचारियों को घर से ही कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
जनपद शामली में लगातार कोराना संक्रमण का असर बढ़ता जा रहा है। इसके चलते जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या जहां जून माह में 50 से भी कम थी, वही उसके बाद वर्तमान में यह संख्या 200 से ऊपर पहुंच चुकी है।
मंगलवार को आई ट्रूनेट जांच के परिणाम में जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अधिकारी के अलावा कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर सीएमओ ऑफिस और कांधला सीएचसी को 2 दिन के लिए सील कर दिया गया है। इससे पूर्व कार्यालय में सैनिटाइजर किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक नोटिस जारी करते हुए अपने ऑफिस के समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अगले 2 दिनों तक अपने घरों पर ही रह कर विभागीय कार्य करेंगे। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएमओ ऑफिस, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ऑफिस और कांधला सीएचसी के अधिकारियों और कर्मचारियों के जांच के लिए सैंपल लेने प्रारंभ कर दिए हैं। इसके अलावा कांधला थाने पर तैनात अशोक कर्मवीर सिंह भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इसलिए थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
अब कोई सुरक्षित नहीं