- दूसरे दिन भी चला कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे देश व्यापी अभियान के अंतर्गत विजन कॉलेज की छात्राओं के कोरोना के टीके लगाए गए। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों को भी कोरोना वैक्सीन लगा कर दूसरे दिन भी वैक्सीन कार्य शुरू किया गया। कोरोना वैक्सीन को लेकर सीएमओ ने सभी केन्द्रों का निरीक्षण किया।
नगर के चार केन्द्रों पर करोना वैक्सीन का कार्य प्रारम्भ हुआ। नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगाई गई वैक्सीन में 125 में से 83 स्वास्थ्यकर्मियों को, लाला भोजाराम नेत्र चिकित्सालय में सबसे पहले टीका नोडल प्रभारी कोरोना डा. फैज हैदर को उसके बाद नेत्र चिकित्सक डा. पंकज विश्नोई,एएनएम अनीता चौधरी को लगाया गया। लाला भोजाराम में 108 मे 89, समीपुर में 250 में से सेक्शन एक में 66 व सेक्शन 2 मे 30 कुल 99 लोगों को टीका लगाया गया।
समीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. शील गौतम की देखरेख में एएनएम कमलेश देवी ने विजन कॉलेज की छात्रा इलेक्ट्रोहोम्योपेथी एसोसिएशन के जोनल को-आॅर्डिनेटर डा. जुनैद अंसारी की पुत्री आलिया जबी के कोरोना का टीका लगाया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. शील गौतम ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन बेहद जरूरी है। कोरोना से बचना है तो वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने सभी से समय आने पर कोरोना वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया। वहीं सीएमओ डा. विजय यादव ने शाम को सभी केन्द्रों पर पहुंच कर निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी।