- 861 करोड़ की सात परियोजनाओं को सीएम योगी आदित्यनाथ जनता को करेंगे समर्पित
- 5810 करोड़ की 11 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मेरठ दौरा जनपद के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 861 करोड़ की सात परियोजनाओं को सीएम जनता को समर्पित करेंगे। 5810 करोड़ की 11 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। यह उनका दौरा जनपद की झोली भरने वाला हैं। सीएम के दौरे पर जनता की निगाहें लगी हुई हैं। निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल, आरआरटीएस परियोजना और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सस्टिम का भी सीएम निरीक्षण करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ 1857 की क्रांति के नायक शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचेंगे। अमर जवान ज्योति, शहीद मंगल पांडेय और शहीद स्मारक स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पिछले कार्यकाल में मार्च 2017 में सरकार बनने के बाद नौ मई को मेरठ पहुंचे थे। उस समय भी उन्होंने शहीद स्मारक जाकर क्रांति के अमर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित की थी।
इस बार वह क्रांति दिवस पर क्रांति के अमर बलिदानियों को न फिर से नमन करने जा रहे हैं, बल्कि इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगे। करीब साढ़े चार घंटे का सीएम योगी आदित्यनाथ का यह कार्यक्रम मेरठ प्रवास जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान सीएम विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
नगर निगम ने पकड़े निराश्रित पशु, जुर्माना वसूला
नगर निगम की ओर से सोमवार को छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिये अभियान चलाया गया। बता दें कि पिछले कई दिनों से यह अभियान जारी है। आज सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के चलते सोमवार को भी अभियान चलाकर कैंट क्षेत्र से छुट्टा पशुओं को पकड़ा गया। सोमवार को नगर निगम की टीम ने 15 छुटटा और निराश्रित पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेज दिया। पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा. हरपाल सिंह ने बताया कि कैंट क्षेत्र में डेयरियों की संख्या अधिक है, डेयरी संचालक सुबह दूध निकालने के बाद पशु को सड़कों पर खुला छोड़ देते है।
सोमवार को रजबन और तोपखाना क्षेत्र में अभियान चलाकर निराश्रित और आश्रित पशुओं को पकड़ा गया। डा. हरपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए पशुओं में आश्रित पशुओं की संख्या ज्यादा है। क्षेत्र में मुनादी कर डेयरी संचालकों को चेतावनी गई है। कहा कि जो भी पशुओं को सड़कों पर खुला छोड़ेगा उनसे जुर्माना वसूला जायेगा। अभी तक नगर निगम ने 98 लोगों से 5 लाख 54 हजार रुपये जुर्माना वसूला है।
मेरठ जोन की पुलिस करेगी मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर मेरठ जोन के पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई है। आठ एएसपी और सोलह सीओ को तमाम प्वाइंटस पर लगाया गया है। दौरे के लिये मेरठ के अलावा हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर आदि से पुलिस फोर्स मांगा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल के निर्देश पर 8 एएसपी, 16 सीओ, 24 इंस्पेक्टर,100 दारोगा, 500 सिपाही और दो कंपनी पीएसी लगाई गई है।
आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत तमाम पुलिस अधिकारियों को पुलिस लाइन, विक्टोरिया पार्क, कमिश्नरी पार्क, शहीद स्मारक आदि जगहों पर जिम्मेदारी दी गई है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव संभालेंगे। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि एसएसपी आवास से मालरोड, काली पल्टन के सामने से होते हुए शहीद स्मारक पर मुख्यमंत्री जाएंगे।
सीएम के दौरे को लेकर पुलिस अधिकारी रहे सड़कों पर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज क्रांतिधरा के दौरे को लेकर पूरे दिन एडीजी जोन से लेकर सीओ स्तर के अधिकारी सड़कों पर घूम कर व्यवस्था का जायजा लेते रहे। बाद में पुलिस लाइन एसएसपी ने डयूटी में लगने वाले पुलिसकर्मियों को टिप्स दिये गए। मुख्यमंत्री आज शाम साढ़े चार बजे के करीब पुलिस लाइन पहुंचेंगे।
इसके अलावा शहर में उनके कई कार्यक्रम होंगे। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाना पुलिस अधिकारियों के लिये चुनौती बन गई है। सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र प्रवीण कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के द्वारा भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसके बाद शाम को पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई तथा सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को बताया गया कि जिनकी ड्यूटी जहां पर लगाई गई है वहां पर समय से पहले पहुंच जाएं। सड़कों पर जाम न लगने दिया जाए और ट्रैफिक का विशेष ध्यान दिया जाए। पुलिस अधिकारियों का पूरा फोकस उस सड़क पर था जिससे मुख्यमंत्री को निकलना था।