जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पहाड़ों में हुई बर्फबारी की वजह से उत्तर प्रदेश के मौसम ने करवट ली है। मौसम में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है, कई जगहों पर ठंडी हवाओं से न्यूनतम तापमान में काफी कमी आई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में पारा और भी गिर सकता है। 21 दिसंबर से यूपी के कई इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है।
मेरठ में पारा 7 डिग्री पर पहुंचा
मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में ठंड लगातार बढ़ने की है। मंगलवार को तीसरे दिन भी कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। कोहरे की मोटी चादर के साथ जिंदगी ठिठक गई है। रविवार की रात सीजन में सबसे सर्द रही है। पारा भी गिरते हुए 7 डिग्री पर पहुंच गया।
रविवार की अपेक्षा सोमवार को कोहरे का असर दोगुना देखने को मिला। दिल्ली-दून हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। 11 बजे के करीब धूप निकली तो राहत मिली। मौसम कार्यालय पर दिन का तापमान 22.4 डिग्री व रात का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अभी वेस्ट यूपी में कोहरे का असर बना रहेगा। कोहरे के चलते रात का तापमान गिरेगा और ठंड बढे़गी।
वाराणसी में दिखा कोल्ड वेब का असर
पूर्वांचल समेत वाराणसी में भी पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, हिमाचल में चल रही कोल्ड वेब का असर दिखने लगा है। जहां दस किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, वहीं गलन भी अन्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को अधिक महसूस हो रही हैं। मौसम वैज्ञानिक ने आने वाले दो-तीन दिन तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ही मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव देखने को मिला है।
वाराणसी में सोमवार रात से ही कोहरे का कुछ ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार शहरी और ग्रामीण इलाकों में सुबह 8 बजे तक कोहरा ज्यादा रहा। इस बीच पछुआ हवाएं भी चलती रही। जिस वजह से ठंड भी ज्यादा लग रही थी।
मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे ने बताया कि कोल्ड वेब की वजह से ही मौसम का यह बदलाव दिख रहा है। तीन-चार दिनों तक फिलहाल इसी तरह कोहरा छाए रहने और 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलने के आसार हैं। तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।