Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

नोर्थ यूपी में ठंड का दौर जारी, राजधानी समेत कई इलाके को मिली राहत, जानें मौसम अपडेट?

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तर भारत में बुधवार को भी ठंड और कोहरे का दौर जारी रहा। हालांकि, दिल्ली समेत कुछ इलाकों में तेज धूप के चलते पारे में कुछ राहत मिली, लेकिन पहाड़ी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी के बाद तापमान और गिर सकता है।

दिल्ली-एनसीआर में कल देर रात से तड़ते तक हल्की बूंदाबांदी हुई और ठंडी हवाओं का दौर रहा। कल दिन में धूप निकलने से दिल्ली का मौसम फिलहाल कुछ नर्म हुआ है पर आज सवेरे कुछ हिस्सों में कोहरा है।

बारिश के साथ बर्फबारी हुई

हिमाचल प्रदेश में यलो अलर्ट के बीच बुधवार को अटल टनल रोहतांग, स्पीति और पांगी में ताजा बर्फबारी हुई। नारकंडा और कुफरी में भी फाहे गिरे। उधर, जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार को बारिश के साथ बर्फबारी हुई है।

मैदानी इलाकों में भी बूंदाबांदी के साथ ठंड बढ़ी है। घने कोहरे के कारण हवाई और रेल सेवा प्रभावित है। जम्मू से दिल्ली की दो उड़ानें कोहरे की वजह से रद्द करनी पड़ीं। आठ ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं।

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में साल की पहली बर्फबारी हुई

बदरीनाथ और केदारधाम समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में साल की पहली बर्फबारी हुई। हालांकि बर्फबारी के बीच भी केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।

यहां 100 से अधिक मजदूर काम में लगे हुए हैं। यहां अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम माइनस 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान बादल-बदली के साथ बूंदाबांदी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अभी गलन से राहत नहीं मिलेगी।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12-13 जनवरी को बूंदाबांदी हो सकती है। लखनऊ में भी बादल छाए रहने के आसार हैं। अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा।

ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, पीलीभीत, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वाराणसी व आसपास के इलाकों, लखनऊ और उसके आसपास, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ, कासगंज, अमरोहा, संभल, बंदायू आदि इलाकों को येलो अलर्ट पर रखा गया है।


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img