- विवाह समारोह में जा रहे थे लोग, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
जनवाणी संवाददाता |
हल्दौर: विवाह समारोह में ट्रैक्टर ट्राली से भात देने जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना स्योहारा क्षेत्र के ग्राम मेवा नवादा निवासी लगभग डेढ़ दर्जन लोग एक ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर रविवार को कोतवाली शहर के ग्राम कंभौर में एक शादी समारोह में भात देने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार जब यह ट्राली थाना क्षेत्र के नूरपुर-बिजनौर मार्ग स्थित ग्राम बिसाठ के निकट पहुंची तो पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्राली में टक्कर मार दी। भीषण टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये।
दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बिजनौर भेजा गया, जहां रास्ते मे ही कमल पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम मेवा नवादा की मौत गई। इस सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।