जनवाणी ब्यूरो|
नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन संदीप शर्मा अपने स्टैंड आप कॉमेडी के लिए लोगो के बीच काफी पॉपुलर है। हाल ही में संदीप शर्मा नोएडा पुलिस को ट्रोल करते दिखाई दिये। दरअसल, कुछ दिन पहले रात में बंदूक चला रहे एक व्यक्ति ने उनकी कार को बीच रास्ते में रोका था।
इस बात की जानकारी उन्होंने नोएडा पुलिस के साथ साझा की। जिसके बाद पुलिस ने अपने बयान में कहा की संदीप अंडरपास पार कर चौराहे से यू-टर्न ले रहे थे, उसी समय उन्होंने एक व्यक्ति को देखा, जो सूट-बूट पहने हुए एक व्यापारी जैसा लग रहा था। यह आदमी अपने हाथ में मोबाइल पकड़े हुए था और अचानक सड़क पर संदीप की कार के सामने आ गया।
इससे गाड़ी चला रहा उनका दोस्त डर गया और उसने गाड़ी रोक दी। जब उस व्यक्ति ने उनसे नजरें मिलाईं, तो वह मुस्कुराया और एक तरफ हट गया और आगे बढ़ने का इशारा किया।’ पुलिस का साफ कहना ये भी है कि संदीप ने मोबाइल को बंदूक समझ लिया।
जिसके बाद कॉमेडियन संदीप ने नोएडा पुलिस को ट्रोल करने के लिए ट्विटर पर ट्वीट कर के यह दावा किया कि पुलिस ने मामले को दबा रही है। साथ ही कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
उन्होने बोला ‘मैं इस प्रतिक्रिया से असहमत हूं। कृपया इस मामले को गंभीरता से लें। मैंने कभी नहीं कहा कि यह एक मोबाइल फोन हो सकता है। मैं इससे असहमत हूं। पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है, उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैंने देखा कि यह किस तरह की बंदूक थी। सार्वजनिक सुरक्षा को गंभीरता से लेने की जरूरत है।’
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1