- अचानक दौरे से अधिकारियों में मचा हड़कंप
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने गुरुवार को शहर के रेन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर ने रेन बसेरों में आसारा लेने वालों से भी बातचीत की तथा कहा कि कमियां बताओ…कार्रवाई करूंगा। कमिश्नर के कड़े रुख को देखकर नगर निगम अफसरों में हड़कंप मच गया। कर्मियों को नहीं पता था कि कमिश्नर सख्ती के मूड में हैं।
कमिश्नर पहले भी औचक निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन उन्हें शिकायत मिल रही थी कि रेन बसेरों में व्यवस्था ठीक नहीं हैं, उन पर ताले लटके रहते हैं। इसको लेकर कमिश्नर निरीक्षण करने निकले। कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं, ऐसे में लोगों को लिहाफ व अन्य सुविधाएं मिल रही है या फिर नहीं। यह सब उन्होंने खुद निरीक्षण के दौरान मौके पर पहुंचकर देखा तथा निर्देश भी दिये।
कहा कि आम आदमी को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए, इस पर विशेष ध्यान देने की जरुरत हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों को इस कड़ाके की ठंड में रेन बसेरों का ही सहारा हैं, इसमें किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। इसको लेकर नगरायुक्त मनीष कुमार को विशेषतौर पर कार्य खुद देखने की बात कहीं। क्योंकि आम तौर पर लोगों की शिकायत रहती है कि रेन बसेरों में सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। उसी को देखते हुए कमिश्नर निरीक्षण करने के लिए निकले थे। कई रेन बसेरों का निरीक्षण किया, खामिया मिलने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार भी लगाई।
यहां किया निरीक्षण
कमिश्नर ने सर्वप्रथम बच्चा पार्क स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया तथा इसके बाद तिरंगा गेट, हापुड़ रोड स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया। यहां पर रैन बसेरों में रह रहे लोगों से बातचीत की। कुछ ऐसे निर्धन एवं वृद्ध व्यक्ति जो काफी समय से रैन बसेरे में ही रह रहे हैं, उनके बारे में जानकारी ली। उनको सहायता दिलाने के निगम अधिकारियों को निर्देश दिए है।