Thursday, August 14, 2025
- Advertisement -

कमिश्नर ने की कोविड वैक्सीन तैयारियों की समीक्षा

  • वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन आज, 69 जगहों पर होगा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोविड टीकाकरण के अन्तर्गत सोमवार को 69 जगहों पर होने वाले ड्राई रन और 16 जनवरी को होने वाले लांच की तैयारी के सम्बन्ध में रविवार को आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक, एनआईसी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मंडल के सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

वीडियो कांफ्रेंस में उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उपरोक्त आयोजनों के लिए सभी जनपदों में आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं, जिसमें टीकाकरण केन्द्र/अस्पतालों में आवश्यक लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था, ड्यूटीरत कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान करना, बॉयो-वेस्ट डिस्पोजल की व्यवस्था, कोल्ड चेन प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए डेडीकेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना करना इत्यादि सम्मिलित है।

बताया गया कि पांच जनवरी को हुए पहले ड्राई रन के अनुभव के आधार पर भी आवश्यक सुधार कर लिये गये हैं। अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर का टीकाकरण किया जाना प्रस्तावित है।

तद्नुसार सभी जनपदों में प्रथम चरण में टीकाकरण के लिए कुल 1,09,602 हेल्थ वर्कर को चिह्नित किया गया है। पुलिस सम्बन्धी तैयारियों के अन्तर्गत बताया गया कि सभी जनपदों में कोल्ड चेन प्वाइंट, ड्राई रन तथा निर्धारित टीकाकरण स्थलों की सुरक्षा के लिए कार्ययोजना के अनुसार तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। आवश्यक के अनुरूप सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करते हुए उनकी समुचित ब्रीफिंग कर दी गयी है।

पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र द्वारा वैक्सीन के परिवहन के दौरान भी त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त मेरठ द्वारा उपस्थित अधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए शासन से प्राप्त दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया का अक्षरक्ष: एवं कड़ाई से पालन कराये जाने के निर्देश दिये गये, ताकि टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित कराया जा सके।

वैक्सीन जरूर लगवाएं, साइड इफेक्टस भी नहीं

कोविड से बचाव के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं हानि रहित है। यह इस रोग से बचाव का एक बहुत ही प्रभावी एवं लाभदायक उपाय है। इसके साइड इफेक्ट्स भी लगभग नगण्य ही हैं। उक्त विचार रविवार सुबह मेडिकल कॉलेज मेरठ के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डा. तुंगवीर सिंह आर्य ने व्यक्त किए।

डा. आर्य आज आर्य समाज शास्त्री नगर मेरठ के साप्ताहिक प्रात: कालीन सत्संग में कोविड-19 एवं अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के साधन विषय पर व्याख्यान दे रहे थे। डा. आर्य ने कोविड-19, स्वाइन फ्लू, बर्ड फ्लू आदि अनेक समसामयिक रोगों से बचाव के बारे में विस्तार से चर्चा की।

डा. आर्य ने बताया कि यह सभी रोग वायरस द्वारा फैलते हैं। यह रोगी के खांसने और छींकने पर छोटे-छोटे महीन कणों ड्रॉपलेट के रूप में उसकी सांस के साथ निकलते हैं और आसपास उपस्थित मनुष्यों की सांस के साथ उनके फेफड़ों में पहुंचकर संक्रमण पैदा करते हैं।

स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में पहुंचने के बाद लगभग दो से 10 या 12 दिन के अंदर यह रोग के लक्षण पैदा करते हैं। किसी व्यक्ति को इस रोग के कितने लक्षण उत्पन्न होंगे यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अर्थात बीमारी से लड़ने की ताकत यानी इम्युनिटी कितनी है। जिन लोगों की इम्युनिटी अच्छी होती है उनको आमतौर पर कोई विशेष लक्षण उत्पन्न नहीं होते।

हल्का-सा जुकाम हल्का बुखार या गला खराब या शरीर में दर्द आदि होता है और वह कुछ दिन में ठीक हो जाता है। जिन लोगों को पहले से ही कोई बीमारी है जैसे कि मधुमेह रोग, उच्च रक्तचाप का रोग, हृदय रोग, गुर्दा रोग या अन्य कोई रोग उनको कोविड-19 रोक की जटिलताएं अधिक होती हैं।

अगले सप्ताह से ही कोविड-19 टीकाकरण का चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रकाशित वैज्ञानिक शोध के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह वैक्सीन काफी प्रभावी है और इसके हानिकारक प्रभाव भी अत्यंत कम या नगण्य हैं।

उन्होंने अनुरोध किया कि जब वैक्सीन लगवाने का अवसर प्राप्त हो तो उसमें कोई हीला हवाली न करें। कार्यक्रम के प्रारंभ में वैदिक यज्ञ संपन्न हुआ एवं विभा आर्या द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किए गए। संपूर्ण कार्यक्रम में अन्य व्यक्तियों के अलावा पूर्व प्रधान जयचंद आर्य, सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, दिगंबर सिंह चौहान, धर्मवीर शर्मा, वर्तमान प्रधान वीरेंद्र आर्य, मंत्री सुशील गुप्ता, संयोजक सूरजपाल सिंह मास्टर, सत्यपाल आर्य, माया देवी, दीपा आर्य, उमा सोलंकी आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img