जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: डीएम उमेश मिश्रा के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह द्वारा कलक्ट्रेट प्रांगण में मौजूद संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जागरूकता आटो रिक्शा रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया तथा उससे पूर्व संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित सामूहिक शपथ ग्रहण कराई गई।
मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के गुणवत्तापूर्वक संचालन से संचारी रोगों पर स्थापित करने में सफलता प्राप्त हुई है और रोगों के फैलाव पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सका है।
उन्होंने निर्देश दिए कि आज 19 अक्तूबर 21 से 17 नवम्बर 21 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 19 अक्टूबर से एक नवम्बर, 2021 तक संचालित रहने वाले इस दस्तक अभियान को पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुसार सम्पन्न कराएं ताकि जनसामान्य में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता और सर्तकता पैदा की जा सके।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552