Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

190 परीक्षार्थियों ने दी यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा

  • परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद दिया प्रवेश
  • सीसीटीवी की निगरानी में हुई की कंपार्टमेंट परीक्षा

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आरके इंटर कॉलेज में हुई। परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और हाथों को सेनेटाइज कराने के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र पर कुल पंजीकृत 195 परीक्षार्थियों में से 05 अनुपस्थित रहे जबकि 90 परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने दोनों पालियों में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।

शामली जनपद में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आरके इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। रविवार को परीक्षा केंद्र अधीक्षक कैप्टन लोकेंद्र सिंह के निर्देशन में कड़ी सुरक्षा के बीच कोविड-19 की गाइड लाइन के दृष्टिगत छात्रों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया।

परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों के हाथों को सैनेटाइज कराने के बाद प्रवेश दिया गया। परीक्षा कक्ष में सोशल डिस्टेसिंग से परीक्षार्थियों को बैठाया गया। प्रथम पाली में हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा में 137 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 05 अनुपस्थित रहे और 132 परीक्षा में सम्मिलित हुए।

दूसरी पॉली में इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 58 परीक्षार्थी पंजीकृत थे और सभी परीक्षा में सम्मिलित हुए। दोनों पालियों में कुल पंजीकृत 195 में से 05 अनुपस्थित रहे जबकि 190 परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर कंपार्टमेंट परीक्षा संचालन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान पर्यवेक्षक अमित मलिक भी उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img