-
भारतीय कुश्ती संघ की एडहॉक कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा के निर्देशन में चल रहा ट्रायल मुकाबला
जनवाणी संवाददाता |
सोनीपत: भारतीय खेल प्राधिकरण के सोनीपत सेंटर में चल रहे अंडर 17 और अंडर 23 कुश्ती ट्रायल के आखिरी दिन पहलवानों में जमकर मुकाबले हुए। भारतीय कुश्ती संघ की एडहॉक कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा के निर्देशन में ट्रायल चल रहे हैं।
साई सेंटर में तीन मेट्स पर मुकाबले सुबह से चल रहे हैं। साई सोनीपत की निदेशक ललिता शर्मा पूरे समय हाल में मौजूद रहीं। इस वक्त 57 किलो वर्ग के मुकाबले में महाराष्ट्र के पहलवान अतीश 4 प्वाइंट्स से आगे चल रहे हैं।
दूसरे मैट पर हरियाणा के पहलवान विशाल के मुकाबले यूपी के आदित्य 2 के मुकाबले 4 प्वाइंट्स से आगे हैं। हालांकि हरियाणा के पहलवान ने वापसी की और दोनों ने चार चार अंक बटोर लिए। वहीं तीसरे मैट पर राजस्थान के पहलवान को दिल्ली के मुकाबले चार अंक से पिछड़ना पड़ रहा है।
Video Player
00:00
00:00
एक अन्य मुकाबले में हरियाणा के पहलवान ने अपने राज्य के पहलवान को चित कर मुकाबला जीत लिया। पहले मैट पर चल हरियाणा और यूपी के बीच मुकाबला जोरो पर हैं। हरियाणा के विशाल ने यूपी के आदित्य को चार के मुकाबले दस अंक से जीत लिया। चयनित पहलवानों को एशियन चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिलेगा।
साई सेंटर में सिर्फ अंडर 17 और अंडर 23 के फ्री स्टाइल मुकाबले चल रहे हैं जबकि पटियाला सेंटर में इसी वर्ग के ग्रीको रोमन और महिला मुकाबले खेले जा रहे हैं।
Video Player
00:00
00:00