Wednesday, December 4, 2024
- Advertisement -

सोनीपत साई सेंटर पहलवानों के बीच मुकाबला जारी, देखें वीडियो

  • भारतीय कुश्ती संघ की एडहॉक कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा के निर्देशन में चल रहा ट्रायल मुकाबला

जनवाणी संवाददाता |

सोनीपत: भारतीय खेल प्राधिकरण के सोनीपत सेंटर में चल रहे अंडर 17 और अंडर 23 कुश्ती ट्रायल के आखिरी दिन पहलवानों में जमकर मुकाबले हुए। भारतीय कुश्ती संघ की एडहॉक कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा के निर्देशन में ट्रायल चल रहे हैं।

40 9

साई सेंटर में तीन मेट्स पर मुकाबले सुबह से चल रहे हैं। साई सोनीपत की निदेशक ललिता शर्मा पूरे समय हाल में मौजूद रहीं। इस वक्त 57 किलो वर्ग के मुकाबले में महाराष्ट्र के पहलवान अतीश 4 प्वाइंट्स से आगे चल रहे हैं।

दूसरे मैट पर हरियाणा के पहलवान विशाल के मुकाबले यूपी के आदित्य 2 के मुकाबले 4 प्वाइंट्स से आगे हैं। हालांकि हरियाणा के पहलवान ने वापसी की और दोनों ने चार चार अंक बटोर लिए। वहीं तीसरे मैट पर राजस्थान के पहलवान को दिल्ली के मुकाबले चार अंक से पिछड़ना पड़ रहा है।

एक अन्य मुकाबले में हरियाणा के पहलवान ने अपने राज्य के पहलवान को चित कर मुकाबला जीत लिया। पहले मैट पर चल हरियाणा और यूपी के बीच मुकाबला जोरो पर हैं। हरियाणा के विशाल ने यूपी के आदित्य को चार के मुकाबले दस अंक से जीत लिया। चयनित पहलवानों को एशियन चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिलेगा।

साई सेंटर में सिर्फ अंडर 17 और अंडर 23 के फ्री स्टाइल मुकाबले चल रहे हैं जबकि पटियाला सेंटर में इसी वर्ग के ग्रीको रोमन और महिला मुकाबले खेले जा रहे हैं।

दिल्ली और पंजाब के बीच तगड़ा मुकाबला रहा। दस प्वाइंट से पिछड़ने के बाद पंजाब के अभिषेक ने बढ़त बनाई। दिल्ली के विशाल और पंजाब के अभिषेक के बीच मुकाबले में पंजाब 15 -10 से जीत गया। जबकि एक अन्य मुकाबले में पंजाब के सुहैल को हरियाणा के विक्की से हारना पड़ा।

ट्रायल मुकाबलों के फाइनल शुरू

अंडर 17 और अंडर 23 फ्री स्टाइल स्पर्धा के पहले फाइनल मुकाबले में हरियाणा के दो पहलवान भिड़े और एक पहलवान ने 6/1 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा के रंधावा, विक्की और मोहित कुमार के बीच हुआ। दोनो पहलवानों ने सारे दांव पेंच आजमाए और एक एक अंक के लिए दोनो को जूझना पड़ा। एक समय मोहित ने 8/14 की बढ़त बना ली थी।

पहलवानों का बढ़ाया हौसला

53 9

भारतीय ओलंपिक संघ के कार्य परिषद सदस्य और एडहॉक कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा, वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बाजवा और भारतीय खेल प्राधिकरण सोनीपत की कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा ने पहलवानों की हौसला अफजाई की।

सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा के संदीप और रोहित के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ। रोहित ने एक मिनट में ही दो प्वाइंट्स हासिल कर लिए। रोहित ने जवाबी दांव लगाते हुए एक अंक हासिल कर बढ़त कम की। बाद में रोहित ने पांच अंको की बढ़त बना ली। बाद में रोहित ने संदीप को 6 -2 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।

65 किलोग्राम वर्ग के दूसरे सेमी फाइनल में दिल्ली के सीनू और पंजाब के जसकरण के बीच मुकाबला हुआ। जसकरण ने देखते देखते दस अंक हासिल कर लिए। क्वार्टर फाइनल तक अच्छा खेल रहे सीनू कोई खास नही कर पाए। जसकरण फाइनल में पहुंच गए।

रेपिच राउंड में मध्य प्रदेश के सौरभ का मुकाबला हरियाणा के राहुल से हुआ। राहुल ने तीन अंक हासिल कर लिए और जीत हासिल की।

अंडर 17 का ट्रायल हुआ पूरा

भारतीय खेल प्राधिकरण के सोनीपत साई सेंटर में चल रहे एशियन चैंपियनशिप के लिए अंडर 17 के ट्रायल पूरे हो गए। एडहॉक कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा के निर्देशन में हुए ट्रायल के 45 किलोग्राम वर्ग में महाराष्ट्र के धनराज, 51 किलो वर्ग में हरियाणा के रोहित, 60, किलो वर्ग में हरियाणा के तुषार,71 किलो वर्ग में हरियाणा के नरेंद्र ने एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया।

इसके अलावा अंडर 48 वर्ग में हरियाणा के रूपेश, अंडर 55 वर्ग में दिल्ली के अंकुश, अंडर 65 किलो वर्ग में हरियाणा के सौरभ और 80 किलो वर्ग में यूपी के सौरभ यादव ने क्वालीफाई किया। इसके अलावा 92 किलो वर्ग में हरियाणा के विनय और 110 किलो वर्ग में पंजाब के जसपूरण सिंह ने चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। चयन समिति के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह बाजवा में राजीव तोमर, कुलदीप सिंह, ज्ञान सिंह,जगमिंदर सिंह शामिल थे।

हरियाणा के छह पहलवानों ने अंडर 17 एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। महाराष्ट्र, यूपी,दिल्ली और पंजाब के पहलवान भी जाएंगे चैंपियनशिप में।

एशियन चैंपियनशिप के लिए पहलवानों के ट्रायल संपन्न

दस जून से किर्गिस्तान में होने जा रही अंडर 23 और अंडर 17 एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल पूरे हो गए।लड़कों के ट्रायल सोनीपत और लड़कियों के ट्रायल पटियाला में हुए।

भारतीय कुश्ती संघ के एडहॉक कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा के निर्देशन में हुए चयन प्रक्रिया 17 मई से सोनीपत के साई सेंटर में हुई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आतंकवादियों ने किया सेना की पोस्ट पर बड़ा हमला, तलाश में जुटे सुरक्षाबल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में...

दिल्ली लौटे राहुल गांधी, संभल जाने की नहीं मिली इजाजत

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता...
spot_imgspot_img