Wednesday, October 1, 2025
- Advertisement -

चीन से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि, शासन-प्रशासन में मचा हड़कंप

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना का पहला केस मिला है। चीन से लौटे एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंच गई है।

बता दें कि, संक्रमित युवक दो दिन पहले ही चीन से लौटा है। जानकारी मिली है कि, युवक ने एक निजी लैब में कोरोना वारयस की जांच कराई थी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई बताई गई। यह भी बताया जा रहा है कि युवक में कोरोना संक्रमण पुष्टि की सूचना स्वास्थ्य विभाग को संक्रमित ने दी थी।

निजी लैब पर कोरोना की जांच कराई

शाहगंज क्षेत्र के रहने वाले 40 वर्ष का युवक चीन गया था। वह 23 दिसंबर को आगरा लौटा। यहां उसने निजी लैब पर कोरोना की जांच कराई। रविवार को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर निजी लैब द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई।

रैपिड रेस्पोंस टीम को युवक के घर भेजा गया

रैपिड रेस्पोंस टीम को युवक के घर भेजा गया है। युवक के संपर्क में आगे लोगों की भी जांच कराई जाएगी। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आरआरटी टीम कोरोना संक्रमित मरीज के घर पहुंच गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चमड़ा और सोना

एक बार एक संन्यासी ने राजा से कहा, ‘मुझे...

प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों, इस दुनिया से...

एआई के दुरुपयोग को रोकना होगा

तकनीक का जितना फायदा नहीं होता उससे ज्यादा नुकसान...

चेतावनी है धरती का मौन विद्रोह

धरती की चुप्पी कभी साधारण नहीं होती। उसका मौन...
spot_imgspot_img