Wednesday, July 23, 2025
- Advertisement -

एसई कार्यालय पर किसान यूनियन, कांग्रेस का संयुक्त धरना

  • धरना-प्रदर्शन कर भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
  • 10 नवम्बर तक कार्रवाई न हुई तो बेमियादी धरने की चेतावनी

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: शुक्रवार को खेड़ीकरमू स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक और जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्क्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग में फैले भ्रष्टाचार के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा कांग्रेस पदाधिकारी को टारगेट कर उत्पीड़न किया जा रहा है।

गांव नौनांगली थाना झिंझाना निवासी उप्र कांग्रेस कमेटी के सदस्य चौधरी प्रदुमन तोमर के विरुद्ध षड्यंत्र के तहत झिंझाना थाने में फर्जी तहरीर झिंझाना थाने में दी गई, जिस पर पुलिस उनके घर पहुंची। प्रदुमन द्वारा पहले ही विद्युत विभाग के जेई दीपक कुमार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ कई बार लिखित शिकायतें की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे प्रदुमन को ही फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती रही।

किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक ने कहा कि अधीक्षण अभियंता उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराएं और दीपक पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके और आम आदमी को इस तरह के भ्रष्ट कर्मचारियों से निजात मिले।

इस अवसर पर शेखरपाल, संदीप शर्मा, सीमा जाटव, अनुज गौतम, प्रवीण तरार, अकबर अन्सारी, अश्वनी शर्मा, राशिद चोधरी, शमशीर खान, लोकेश कटारिया, अंकुर मलिक, अंकित राणा, गय्यूर चोधरी, राजेश कश्यप, रामकिशोर पारचा, अरविंद झंझोट, प्रदुमन तोमर, अश्वनी कौशिक, धर्मवीर, संदीप शर्मा, राहुल शर्मा, अमित शर्मा, नफीस अली, आजमखान, सलामत अन्सारी, रूपक तोमर, सुमित हथछोया जितेन्द्र कश्यप आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सावन शिवरात्रि कल: विवाह की बाधाएं दूर करने के लिए करें ये विशेष उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Weather News: मौसम के बदले तेवर, दिल्ली-गुरुग्राम में हुई जमकर बारिश

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका...

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...
spot_imgspot_img