Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsकांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर मोदी सरकार से पूछें यह...

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर मोदी सरकार से पूछें यह सवाल, पढ़ें पूरी खबर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज गुरुवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर मोदी सरकार और उन पार्टियों से सवाल पूछा है, जिन्होंने वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2023 पर मुहर लगाई है। जयराम रमेश ने ट्वीट में आगे लिखा कि वनवासियों के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए यह एक लंबा संघर्ष होगा।

रमेश ने ट्वीट में लिखा कि बहिष्कार का निर्णय भारत की 26 पार्टियों का सामूहिक निर्णय था क्योंकि मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बोलने की हमारी जायज मांग को रोजाना अस्वीकार किया जा रहा है। साथ ही विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि विधेयक को स्थायी समिति या अध्यक्ष के पास नहीं भेजा गया था। इसे एक विशेष संयुक्त समिति के पास भेजा गया, जिसने विधेयक पर बस मुहर लगा दी। उन्होंने कहा कि विधायी प्रक्रिया का पूरी तरह से मजाक उड़ाया गया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि संशोधनों के खिलाफ हमने कई बार आवाज उठाई है और आगे भी अपनी बात रखते रहेंगे। उन्होंने कहा कि लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि हम जो लड़ाई लड़ रहे हैं वह बहुत बड़ी राजनीतिक स्तर पर है। कभी-कभी किसी बड़े मुद्दे पर वैध और सैद्धांतिक रुख का किसी विशिष्ट मुद्दे पर परिणाम हो सकता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments